Posts

Showing posts from May, 2021

मेगा पॉवर स्टार राम चरण द्वारा कुछ बेहतर करने और ऑक्सीजन बैंक मिशन को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ऑन ग्राउंड टीम को मिली ट्विटर के माध्यम से सराहना

Image
 मेगा पॉवर स्टार राम चरण द्वारा कुछ बेहतर करने और ऑक्सीजन बैंक मिशन को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ऑन ग्राउंड टीम को मिली ट्विटर के माध्यम से सराहना हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक जरूरतमंद व्यक्ति ने चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट ऑक्सीजन बैंक और राम चरण को अपनी माँ की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, "जैसे ही मुझे चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट के ऑक्सीजन बैंक के बारे में पता चला, मैं सहायता के लिए उनके पास पहुँचा। टीम तुरंत हमारे बचाव में सिलेंडर लेकर आई और इसे हमारे लिए असेम्बल भी किया। इस नेक पहल को शुरू करने और हमारी सहायता करने के लिए चिरंजीवी गरु और राम चरण गरु को कहा जाने वाला धन्यवाद शब्द भी इस स्थिति में बेहद छोटा पड़ गया है। मैं हमारे जिला प्रभारी, पी भवानी रवि कुमार और उनकी टीम को इस बैंक के संचालन हेतु प्रयास करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ। उनकी सहायता अविस्मरणीय है।" मेगा पॉवर स्टार राम चरण द्वारा कुछ बेहतर करने और ऑक्सीजन बैंक मिशन को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए चिरंजीवी चैरिटेबल...

मंथन, बेहतर भविष्य का.... नए कल का

Image
  सबसे अलग सोचने और हमेशा ही कुछ बेहतर करने के जज़्बे वाली देश की अग्रणी पब्लिक रिलेशन्स कंपनी पीआर 24x7 ने एक बार फिर से बेहतरी की परिभाषा का सृजन किया है, जो पूरी तरह निर्भर है बेहतर भविष्य और नए कल पर। कुछ नया सीखने की चाह में संस्था ने एक नई पहल की शुरुआत की है। संस्था में कार्यरत सभी एम्प्लॉयीज़ के लिए प्रति शुक्रवार मंथन सीरीज़ का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी गेस्ट्स शिरकत करते हैं। मंथन एक ऐसी सीरीज़ है, जिसका उद्देश्य सभी एम्प्लॉयीज़ को हर एक क्षेत्र में महारत हासिल कराना है। काम हमेशा ऐसा करें, जिससे अन्य लोगों को जागरूक होने का अवसर प्राप्त हो, और उसकी गूँज लम्बे समय तक सभी के दिलो-दिमाग में बस जाए। तब जाकर ही वह कार्य वास्तव में सार्थक है। संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे मंथन का लक्ष्य भी शत-प्रतिशत यही है, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।  अतुल मलिकराम कहते हैं कि कंपनी में कार्यरत प्रत्येक एम्प्लॉयी को प्रत्येक क्षेत्र का भरपूर ज्ञान होना अति आवश्यक है, क्योंकि समय के पहिए के घूमने के पश्चात् किस गुण विशेष की मांग सबसे अध...

ज़ी म्यूजिक" ने रिलीज़ किया तू जो मिला खुदा मिला"

Image
 मध्य प्रदेश के सागर और भोपाल  में पले बढ़े   कलाकार अमित सोनी (एक्टर / प्रोड्यूसर) , गौरव सक्सेना "भोपाल "(म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिक्स राइटर) मनुज दुबे "दमोह"(म्यूजिक डायरे्टर, परकशनिस्ट) और राइटर दीपक दुबे ने साथ मिलकर फिर से मुम्बई  में एक नया गाना तैयार किया है जिसे बहुत ही पॉपुलर म्यूजिक प्लेटफार्म  "ज़ी म्यूजिक" ने रिलीज़ किया है इस सोंग का नाम  "तू जो मिला खुदा मिला" है जो रिलीज होते ही काफी सारे नेशनल चैनल्स पर दिखाया जा चुका है। और काफी पापुलर भी हो रहा है!   इस सॉन्ग को गौरव मनुज की म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी ने बनाया है। गौरव सक्सेना ने इसे अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है। वहीं अमित सोनी इसमें फीचर कर रहे हैं और साथ ही एक जाने माने एक्टर और इस सॉन्ग के प्रोड्यूसर भी है, अमित के साथ वीडियो में पल्लवी वर्मा हैं , और यशविका मिही वर्मा (चाइल्ड आर्टिस्ट) भी हैं जो भोपाल से ही हैं। इस गाने का डायरेक्शन विनोद तिवारी जी ने किया है ! मनुज दुबे भी गायक कैलाश खेर जी की टीम में शामिल हैं। इस सांग की प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट भोपाल की ही कंपनी वर्चु...

क्योंकि हप्पू सिंह झूठ नहीं बोलता!

Image
 एण्डटीवी का लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपनी बेहतरीन स्टार कास्ट और ट्विस्ट व टर्न के साथ दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। इसकी घरेलू काॅमेडी और मनोरंजन से भरपूर कहानी की वजह से दर्शकों को सप्ताह दर सप्ताह इसका इंतजार रहता है। दबंग दुल्हनिया राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने हाल ही में कहा था कि उनके आॅन-स्क्रीन पति दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) काफी हद तक किंग आॅफ काॅमेडी गोविंदा से मिलते-जुलते हैं और इसलिये योगेश के साथ शूटिंग करना उन्हें गोविंदा की याद दिलाता है। और संयोग देखिये! आगामी कहानी भी गोविंदा की फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से प्रेरित है, जो दरोगा हप्पू सिंह को वैसी ही दुविधा में डाल देता है। उसे सच, झूठ और माँ की कसम में से किसी एक को चुनना होगा! कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) हमेशा अपने बेटे हप्पू और उसकी झूठ बोलने की आदत को लेकर चिंतित रहती हैं। हप्पू की यह आदत छुड़ाने के लिये अम्मा यह कसम देने के लिये उस पर दबाव बनाती है कि वह अब झूठ नहीं बोलेगा। इसके बाद हप्पू कई हास्यास्पद, मनोरंजक और विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है। हप्पू का सीधा-सीधा ...

सोनू सूद ने कोविड वॉरियर और अपने दोस्त गुरमीत चौधरी की प्रशंसा की

Image
 जब कोविड-19 राहत प्रयासों की बात आती है, तो हर किसी के मन में सबसे पहले कोविड वॉरियर गुरमीत चौधरी का ख्याल आता है, जो देश के लिए आशा, बहादुरी और वीरता का एक अभिन्न चेहरा रहे हैं। गुरमीत की वन मैन आर्मी को अब उनके ऑन और ऑफस्क्रीन दोस्त, साथी कोविड वॉरियर सोनू सूद का अधिक समर्थन प्राप्त है, जिसके चलते उन्होंने गुरमीत को कोविड-19 राहत अभियान के लिए सराहना दी और धन्यवाद किया। इन सब की विडंबना यह है कि इन दोनों बेहतरीन एक्टर्स ने फिल्म पलटन में सेना के जवानों के रूप में काम किया है, और अब उन्होंने सुरक्षा की कीमत पर भी अपने देश के लिए सच्चे सैनिकों की तरह सेवा करने की जिम्मेदारी ली है। एक फैन, फिल्म में दो अद्भुत एक्टर्स के ऑन स्क्रीन हीरो की भूमिका निभाने का वीडियो बनाने के लिए सभी की वाहवाही बटोर रहा है। इस छोटे-से क्लिप में दोनों की गर्मजोशी को देखते हुए निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि ये दोनों ही एक्टर्स देश को इन कठिन समय से बाहर निकालने में मदद करने के लिए ऊपर और परे जा रहे हैं। सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर गुरमीत की प्रशंसा की और कहा कि, "मेरे भाई @gurruchoudharyद्वारा किए जा...

चाय का असली स्वाद एण्डटीवी के मिर्जा के साथ!

Image
  एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) की चाय की दुकान- लखनऊ टी हाउस है मशहूर पूरे शहर में! खाने की चाहे कोई भी चीज हो चाय उसका सही साथी होता है। वह किसी के साथ भी रम जाता है, जैसे मिर्जा के साथ सकीना (अकांशा शर्मा)। चाय तो ऐसा पेय है जिस पर आप पूरी तरह निर्भर होते हैं, यह कभी भी गलत नहीं होता। यह जितनी मीठी होती है उतनी ही अच्छी होती जाती है। आपने कभी किसी व्यक्ति को चाय की शिकायत करते हुए सुना है? मैं कह सकता हूं आपने नहीं सुना होगा! पवन सिंह उर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं, ‘‘एक चाय की दुकान के मालिक के किरदार में पूरी तरह डूबने के लिये मैंने चाय स्टाॅल्स को काफी करीब से देखा। जहां हमेशा ही लोगों का जमघट लगा रहता है और वे राजनीति, क्रिकेट और ना जाने कितनी चीजों को लेकर चर्चाएं करते रहते हैं। चाय का स्टाॅल सिर्फ एक बिजनेस नहीं होता, बल्कि यह आपको अलग-अलग लोगों से बातें करने का मौका देता है। यह काफी मजेदार है! और मैं इस भूमिका में परफेक्शन लाने की कोश्शि कर रहा हूं। यह एक बहुत बड़ी पहेली है, ग्राहकों से बातचीत करना, उनके लिये गरमागरम चाय तैयार करना और ऐसा स...

सोनी सब के सुपरहीरोज के बीच ऐसी दोस्तीं जो पहले कभी किसी ने ना देखी: देव जोशी, सिद्धार्थ निगम और अभिषेक ने अपने याराने के बारे में बात की

Image
 सोनी सब की प्याीरी तिकड़ी- अभिषेक निगम, सिद्धार्थ निगम और देव जोशी का मानना है कि ‘’लोग माहौल से आकर्षित होते हैं।‘’ बाल कलाकार से लेकर पूर्ण विकसित सितारा बनने तक, इस तिकड़ी और इनके शोज ‘बालवीर रिटर्न्सज’ और ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ ने देशभर में प्रशंसकों से असीम प्या र और सराहना पाई है। इन तीनों लड़कों के बीच बहुत अच्छीा दोस्तीी है। वे एक-दूसरे का साथ देने से कभी पीछे नहीं हटते और जिन्दनगी के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। देव जोशी, अभिषेक निगम और सिद्धार्थ निगम ने एक छोटी-सी बातचीत में खुलकर इस बारे में बात की। उन्होंशने बताया कैसे इन सालों में उनकी दोस्तीट परवान चढ़ी:निगम बंधुओं के साथ अपने गहरे लगाव के बारे में देव जोशी कहते हैं, ‘’हालांकि हम नियमित रूप से एक-दूसरे से नहीं मिलते या बात करते हैं, लेकिन हमारे दिलों में एक-दूसरे के लिये गहरा स्नेिह और लगाव है। हम तीनों स्कू ल के दोस्तों  जैसे हैं, हम एक-दूसरे को देखते हुए और सीखते हुए बड़े हुए हैं। जब भी हम मिलते हैं, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल फोन्स  को दूर रखते हैं, हम अपनी जिन्दुगी और कॅरियर के बा...

आइकॉनिक बोरोसिल विज़न ग्लाससेस सभी अवसरों के उपयुक्त

Image
   21 मई, 2021:प्रस्तुत है आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक उत्तम साथी! बोरोसिल भारत का पहला माइक्रोवेवेबल ग्लासमेकर है। इस गर्मी में आपअपने पसंदीदा घरेलू भारतीय ब्रांड और उनके प्रतिष्ठित खूबसूरत ग्लास पर सभी दैनिक आवश्यकताओं और अवसरों के लिए भरोसा कर सकते हैं। आप इन परिष्कृत डिजाइन और क्षमता वाले 100%बोरोसिलिकेट ग्लास में अपने पसंदीदा पेय, स्मूदी और डेसर्ट को गर्म, फ्रीज या बेक कर सकते हैं। अपने बच्चों के लिए दूध गर्म करना हो या परिवार और दोस्तों लिए आइस्ड टी या ठंडा नींबू पानी बनाना हो या कुछ डेजर्ट परोसना चाहते हैं, हर जरूरत के लिए एक ग्लास है। फ्रीजर से निकले बोरोसिल विजन ग्लास को सीधे बिना किसी चिंता के माइक्रोवेव किया जा सकता है! 100% ओवनप्रूफ होने से इसेकेक, डेसर्ट, और सूफले, और आइसक्रीम केक को बनाने और परोसने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन ग्लाससेस के फायदे असीमित हैं। ये ग्लाससेस न केवलखरोंच प्रतिरोधी हैं बल्कि नॉन पॉरस भी हैं, जिससे ये किसी भी प्रकार की गंध या धब्बों को अवशोषित नहीं करते हैं। विज़न ग्लासेस सियाचिन में भारतीय सेना की पहली पसंद हैं क्योंकि वे गर...

काटेलाल एंड संस’ की जिया शंकर ने कहा, फैशन रोजमर्रा की जिन्दरगी की हकीकत से बचने का एक हथियार है

Image
सोनी सब का शो ‘काटेलाल एंड संस’ दो बहनों की कहानी है, जो अपने सपनों को साकार करने के सफर पर हैं। यह शो अपनी प्रेरक और रोचक कहानी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। दबंग सुशीला की भूमिका निभा रहीं जिया शंकर अपने दमदार अभिनय और अनोखे स्टाेइल से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि ये तेजतर्रार बहनें, गरिमा और सुशीला अपनी दुकान के मालिकाना हक के बारे में धर्मपाल से झूठ बोलती हैं। उन्हें  एक योजना तैयार करने के लिये ज्याअदा मोहलत मिल जाये, इसलिये वो ऐसा करती हैं।  एक छोटी-सी बातचीत के दौरान जिया शंकर ने बताया कि उन्हेंा फैशन की दीवानगी है और उन्हेंस नये-नये ट्रेंड्स के बारे में अपडेट रहना पसंद है। सुशीला यानी जिया शंकर ने फैशन के लिये अपने प्याैर और किस तरह के ट्रेंड्स उन्हेंा पसंद हैं, इसके बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह फैशन के मामले में खुद को कैसे आगे रखती हैं। फैशन के लिये अपने प्यापर के बारे में बात करते हुए, जिया शंकर कहती हैं, ‘’मैं स्कूहल के समय से ही फैशन परस्तय रही हूं। मेरा मानना है कि फैशन रोजाना की जिन्दयगी की असलियत में बने ...

अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एम एंड ए का ट्रांजैक्शन, एसबी एनर्जी के 5 गीगावाट भारत रिन्यूएबल ऊर्जा पोर्टफोलियो को 3.5 बिलियन अमरीकी डालर के संपूर्ण ईवी के लिए अधिग्रहण करेगी

Image
     एजीईएल ने एसबी एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड ("एसबी एनर्जी इंडिया") के 100% अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। एसबी एनर्जी इंडिया जापान स्थित सॉफ्ट बैंक ग्रुप कार्पोरेशन ("एसबीजी") (80%) और भारती ग्रुप (20%) के बीच एक संयुक्त उद्यम है और भारत में इनकी 4,954 मेगावाट अक्षय संपत्तियां(रिन्यूण्बल एसेटस) हैं। · पोर्टफोलियो में उच्च गुणवत्ता, बड़े पैमाने पर उपयोगिता वाली रिन्यूएबल संपत्तियां शामिल हैं। सभी परियोजनाओं को संप्रभुता आधारित प्रतिपक्षकारों के साथ 25वर्ष के बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत बिजली बेचने के लिए अनुबंधित किया गया है।  ट्रांजैक्शन लगभग 3.5 बिलियन अमरीकी डालर (~ 26,000 करोड़ रुपये) के संपूर्ण उद्यम मूल्यांकन (एंटरप्राइज वैल्यूएशन) के लिए है।  यह रूपांतरकारी अधिग्रहण एजीईएल को लक्ष्य समय सीमा से चार वर्ष पहले 25 गीगावाट के अपने लक्ष्य रिन्यूएबल पोर्टफोलियो को प्राप्त करने में सक्षम करेगा।   इंदौर19 मई, 2021: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने आज एसबीजी (80%) और भारती ग्रुप (20%) से एसबी एनर्जी इंडिया में 100%हितों के अ...

सोनी सब के ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ में गुरु भाई की पहचान होगी बेनकाब

Image
  सोनी सब के शो ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ ने अपनी रोमांचक और मजेदार कहानी से लोगों की दिलचस्पी बरकरार रखी है। वैसे शिवाय की एंट्री से शो में  एक अलग रोमांच आ गया है। अब हीरो और शिवाय पर  गुरु भाई के रूप में एक नया खतरा मंडरा रहा है। दर्शक तैयार हो जाएं कहानी में आये इस नए और दिलचस्प मोड़ को देखने के लिए। आगामी एपिसोड में हम कृप सूरी उर्फ गुरु भाई की अनोखी एंट्री देखेंगे । साथ ही 'पृथ्वी पर उसके आने का क्‍या राज है' के साथ बहुत कुछ देखने का मौका मिलेगा। वीर और शिवाय एक टीम की तरह पृथ्वी पर लोगों की जान बचा रहे हैं। एक रिसॉर्ट में दोनों का आमना-सामना बदमाशों के एक गैंग से होता है जो लोगों को परेशान कर रहे होते हैं। वीर, हीरो के रूप में आकर रिसॉर्ट में सबकी जान बचाता है। वीर का साहस देखकर शिवाय को गर्व महसूस होता है।  गैंग का लीडर गुरु खत्री हीरो के हाथों मिली हार देखकर आग बबूला हो जाता है। इधर वीर और शिवाय तय कर लेते हैं कि उन्‍हें गैंग के लीडर को ढूंढना है ताकि उसको सबक सिखा सकें। शो में गुरु खत्री की एंट्री वीर और शिवाय की जिंदगी में बहुत सारे सवाल खड़े करेगी। गुरु खत्री कौन...

इंतजार की घड़ियाँ खत्म: टाॅलीवुड फेम सना सिंह को अब बाॅलीवुड में भी देख पाएंगे फैंस टाॅलीवुड के साथ ही अब बाॅलीवुड की भी रौनक बढ़ाएंगी सना सिंह

Image
 बाॅलीवुड डेस्क। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तबियत से उछालकर तो देखो। जी हां, कुछ ऐसी ही दास्तां है साउथ एक्ट्रेस सना सिंह की, जिन्होंने बतौर माॅडलिंग 2017 में अपने कॅरियर की शुरूआत की। फिल्मी दुनिया में छा जाने की ख्वाहिश और गजब का एटीट्यूड समेटे खुद के दम पर सना सिंह ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने के साथ उन्होंने हिन्दी, पंजाबी और मराठी में कई वीडियो एलबम्स और प्रोजेक्ट्स किए। अपने परिवार की इकलौती सना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। माता-पिता का नाम रोशन करने का जस्बा लिए सना सिंह ने आसमान को छूने और सिल्वर स्क्रीन पर चमकने के सार्थक सपने बुने, जो आज हकीकत में साकार हो रहे हैं।  वैसे फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले किरदारों के पीछे कोई न कोई गाॅड फादर या उनकी अपनी फिल्मी विरासत होती है, लेकिन सना सिंह के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। परिवार में दूर-दूर तक कोई फिल्मी क्षेत्र में नहीं है। मां म्यूजिक टीचर हैं, तो पिता बिजनेसमैन हैं। सना सिंह को फर्स्ट ब्रेक 2018 में मिला। उसके बाद उन्होंने 'कुस्मितार गोल्पो', 'चांदनी आई लव यू...

अब होगी 101% शुद्ध बॉलीवुड ड्रामा की गारंटी, क्योंकि ज़ी बॉलीवुड मना रहा है ‘एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव’ के 20 साल और ‘अंदाज़’ के 18 साल का जश्न

Image
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार सुनील दर्शन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर में एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव, अंदाज़, जानवर और हां मैंने भी प्यार किया जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में दशक के सबसे बड़े कलाकारों को पेश किया और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का जरिया बने। अब 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड उनके, उनके सिनेमा और उनकी उपलब्धियों के सम्मान में 101% शुद्ध ड्रामा की गारंटी के साथ 18 मई को सुबह 11:30 बजे और 23 मई को दोपहर 2 बजे, क्रमशः उनकी दो सुपरहिट फिल्मों ‘एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव’ और ‘अंदाज़’ का जश्न मना रहा है। जहां एक रिश्ता, 20 साल पूरे कर चुकी है, वहीं अंदाज़ को 18 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस सफर को याद करते हुए सुनील दर्शन ने कहा, "फिल्म जानवर के साथ अक्षय कुमार और हमारा रिश्ता शुरू हुआ था, जो अक्षय के एक सुस्त दौर के बाद उनकी पहली सफल फिल्म थी। इसके बाद एक रिश्ता के साथ उन्होंने एक नई छलांग लगाई, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करते हुए बखूबी अपना किरदार निभाया। इसके बाद हमने साथ में ‘हां मैंने भी प्यार किया’, ‘अंदाज़’, ‘तलाश’, ‘मेरे ...

आकांक्षा सिंह कोविड -19 पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए अपने कपड़ों को ऑक्शन करेंगी

Image
 कोविड -19 से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने हाल ही में अपने गृहनगर जयपुर में भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया। अब, उन्होंने मुंबई में कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए अपने डिज़ाइनर कपड़ों का ऑक्शन आयोजित किया है। "मुझे लगा कि मैं कोविड -19 रोगियों की मदद करने के लिए कुछ करूँ । मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी मदद करने के लिए साथ आएंगे और उन कपड़ों को खरीदेंगे, जिन्हें मैं बिक्री पर लगा रहा हूं,” आकांक्षा कहती हैं। आकांक्षा को लगता है कि ये सभी के लिए कठिन समय है और यह जरूरी है कि पब्लिक फिगर्स यह महसूस करें कि उनके पास दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। “महामारी के कारण वर्तमान स्थिति वास्तव में दुखद है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अस्पताल के खर्च, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं,” पेलवान (2019) की अभिनेत्री कहती हैं। आकांक्षा कहती हैं कि जिस तरह से फिल्म उद्योग ने जरूरतमंदों को महामारी के कारण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद की है, उससे वह खुश हैं।"यह बहुत अच्छा है कि हमारे उद्योग के लोग सहा...

मेगा पॉवर स्टार, राम चरण ने अपने सोशल मीडिया पर की हैदराबाद स्थित ग्रीनको ग्रुप के प्रयासों की सराहना; 1000 बड़े ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स कर रहे हैं दान

Image
मेगा पॉवर स्टार राम चरण कोविड-19 के कारण अपने बेहद पुराने वैनिटी ड्राइवर के निधन के बाद स्ट्रिक्ट आइसोलेशन में थे। एक दुर्लभ परिदृश्य में, चरण ने लंबे अंतराल के बाद अपने सोशल मीडिया पर कदम रखा, लेकिन यह केवल एक उल्लेखनीय कारण के लिए था, जिसने हाल में पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया हुआ है। उन्होंने हैदराबाद स्थित रिन्यूएबल एनर्जी प्लेयर, ग्रीनको के कठिन प्रयासों की सराहना की, क्योंकि उन्होंने भारत में 1000 बड़े मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स तथा सिलेंडर्स की पहली खेप को एयरलिफ्ट किया। चीन से जाने वाली पहली स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स में 200 कॉन्सन्ट्रेटर्स रवाना किए गए, जिन्हें तेलंगाना के इंडस्ट्री मिनिस्टर केटी रामा राव के साथ चीफ सेक्रेटरी सोमेश कुमार और ग्रीनको के फाउंडर अनिल चलमालाशेट्टी और महेश कोली द्वारा प्राप्त किया गया। राम चरण ने ट्वीट किया कि, "इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत में कई राज्यों के सरकारी अस्पतालों को 1000 से अधिक O2 कॉन्सन्ट्रेटर्स तथा सिलेंडर्स दान करने के लिए #Greenko ग्रुप- मेरे प्रिय मित्र की रिन्यूएबल एनर्जी फर्म को बधाई।" @alwaysramcharan #R...

मेरे लिए ग्रामोफोन एक डॉक्टर के बराबर है" ऐसा कहना है खरगोन के इस समृद्ध किसान का

Image
मध्यप्रदेश मई :-खेती-किसानी के कई उदाहरण आपने देखे होंगे, लेकिन ग्रामोफोन  के उपयोग से मिर्ची की खेती करने के दौरान इस किसान के अनुभव सुनकर आप निश्चित ही आश्चर्य में पड़ जाएंगे। खरगोन जिला स्थित घुघरिया खेड़ी के कमल यादव मिर्ची काउत्पादन करते हैं।कमल ने इस वर्ष 7 एकड़की जमीन पर मिर्ची का उत्पादन किया, जिसमें से 1 एकड़ की जमीन पर ग्रामोफोन के बीज तथा तकनीकी सलाह का उपयोगकिया। इसके बारे में वे कहते हैं, "ग्रामोफोन की तकनीकी सलाह को लेकर मेरा अनुभव बेहद खास रहा है। इसके माध्यम से मेरी 1 एकड़ की जमीन में लगाई गई मिर्ची में किसी प्रकार की सड़न नहीं हुई। इस 1 एकड़ में दवाई का खर्चा भी काफी कम आया, यानि दवाई के 10 पंप लगने के बजाए 8 पंप ही लगे और वायर सके अटैक से भी मिर्ची बचीर ही।साथ ही, दूसरे भाग में लगाएग एकई मिर्ची के पौधे सूखगए, लेकिन इस 1 एकड़ में एक भी पौधा नहीं सूखा।इस प्रकार, 6 एकड़ में लगाई गई मिर्ची की तुलना में इसकी पैदावार काफी अच्छी हुई।" दर असल कमल ने अपनी 1 एकड़ की जमीन में ग्रामोफोन की मिर्च समृद्धि किट का उपयोग किया  था। इसके लिए वे कहते हैं, "मिर्च समृद्धि किट ने मिर्च...

कभी दुश्मन कभी सहेली - ऐसी ही कुछ है सकीना और शांति की दोस्ती की पहेली

Image
  भगवान एक है लेकिन हम अलग-अलग रूपों में उनकी पूजा करते हैं। एण्डटीवी के शो और भई क्या चल रहा है? की मुख्य कलाकार अकांशा शर्मा(सकीना मिर्जा) और फरहाना फातिमा (शांति मिश्रा) ने इसी पहलू को जीवंत किया है। हालांकि, शो में दर्शक उन्हें एक ही हवेली में आसपास रहने वाली झगड़ालू पडोसी के रूप में देख रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऑफ स्क्रीन इन दोनों का रिश्ता बिलकुल विपरीत है। ऑन-स्क्रीन श्कभी दुश्मन-कभी सहेलीश् का संबंध रखने वाली, इन दोनों मुख्य कलाकारों का ऑफ-स्क्रीन तालमेल बहुत ही खूबसूरत है। लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बना, ये शो एक सिचुएशनल कॉमेडी को दर्शाता है जिसमें दो विपरीत संस्कृति वाले परिवारों को एक ही छत के नीचे रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो छोटे शहरों के रहन-सहन वाली रोजमर्रा की चिंताओं और बेहद प्रतिस्पर्धी पत्नियों का सामना करते हैं। यह शो दो परिवारों- मिश्रा और मिर्जा के माध्यम से लखनऊ की प्राचीन समय से चली आ रही गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाता है। ये अभिनेत्रियां एक ही मेकअप रूम शेयर करती हैं, और समय के साथ, शूटिंग के दौरान ये उनके लिए एक हैंगआउट स्पेस बन गया है। सांस्कृतिक रूप से...

अंतिम गंतव्य तक वैक्सीन पहुँचाने की चुनौतियों के समाधान के लिए इंटेलीजेंट स्मार्ट ड्रोन से डिलीवरी

Image
भारत की अग्रणी एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता कंपनी ब्लू डार्ट ने ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस कंसोर्शियम का गठन किया है, जिसका लक्ष्य भारत के सुदूर इलाकों में ड्रोन के जरिए वैक्सीन और आपातकालीन चिकित्सीय सामग्रियों की डिलीवरी का स्वरुप बदलना है। ब्लू डार्ट, डॉयचे पोस्ट डीएचएल ग्रूप (डीपीडीएचएल) का हिस्सा है। ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस कंसोर्शियम तेलंगाना सरकार, विश्व आर्थिक मंच, नीति आयोग और हेल्थनेट ग्लोबल के सहयोग से संचालित  ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना का हिस्सा है। नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने इस परियोजना को जरूरी छूट और प्रायोगिक स्तर पर तेलंगाना में ड्रोन के संचालन की अनुमित दी है। इसका मकसद वितरण केंद्र से निश्चित स्थानों तक स्वास्थ्य सेवाओं, मसलन दवा, कोविड-19 टीका, ब्लड, जांच उपकरण और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की सुरक्षित, सटीक और भरोसेमंद पिक अप और डिलीवरी के लिए वैकल्पिक लॉजिस्टिक मार्ग का आकलन करना है।  ब्लू डार्ट आपूर्ति श्रृंखला के बुनियादी ढांचें में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस महामारी से सख्ती से निपटने की कोशिशों में लगा है। ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस...

शेमारू टीवी पर आस्था और विश्वास जगाने आ रहे हैं 'सिया के राम'

Image
  मनोरंजन जगत में चमचमाते सितारे की तरह उभरने वाले शेमारू टीवी ने हाल ही में सफलतापूर्वक एक साल पूरा किया है। इस एक साल में करोड़ों दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बनकर शेमारू टीवी ने शोज और उपहारों के जरिए कइयों के सपनों को पंख दिए हैं, तो बहुतों की मनचाही मुराद पूरी की है। ऐसे में एक बार फिर अपने प्रियदर्शकों के लिए शेमारू टीवी लेकर आ रहे हैं भक्ति रस से भरपूर और बेहद अनूठा शो 'सिया के राम'। इस शो में आप देखेंगे कि कैसे रामायण को सीता जी के नजरिए से दिखाया गया है। देश का बच्चा-बच्चा रामायण की जिस कहानी से रूबरू है, उसी रामायण को बिल्कुल नजरिए से देखना और कुछ नए तथ्यों का उजागर हो ना यकीनन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और अनूठा होगा। कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन से देश में हर तरफ डर, संशय और निराशा का अंधकार पसरा है, ऐसे में शेमारू टीवी का शो 'सिया के राम' लोगों के मन में आस्था और विश्वास की लौ जगाने में यकीनन कामयाब होगा।     'बदलते आज के लिए' सिद्धांत पर चलते हुए शेमारू टीवी ने पिछले एक साल में अपने दर्शकों को ऐसे शोज दिखाए हैं, जो बदलते भारत की तस्वीर पेश करते ह...

मृत्यु भोज न करने की सूचना के बाद भी करवाया कार्यक्रम: उलंघन करने पर तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही

Image
 आगर मालवा-कलेक्टर  अवधेश शर्मा द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने हेतु जिले में 15 मई तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही इस अवधि में जिले में विवाह समारोह सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले समस्त कार्यक्रमो को भी प्रतिबंधित किया गया हैं। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रो में मृत्यु भोज व विवाह जैसे कार्यक्रम धड़ल्ले से जारी है।   शनिवार को विकासखंड नलखेड़ा के ग्राम लसुल्डीया केलवा में तहसीलदार आशीष अग्रवाल,एवं थाना प्रभारी अनिल पुरोहित सहित प्रशासनिक अमले द्वारा मृत्यु भोज कार्यक्रम रुकवाया गया। शुक्रवार को मृत्यु भोज की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त गाँव में पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु भोज नहीं करने संबंधी सूचना पत्र आयोजक भगवान सिंह पिता मोतीलाल को दिया गया।परंतु शनिवार को आदेश की अवहेलना करते हुए संबंधित द्वारा मृत्यु भोज कार्यक्रम किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर प्रशासनिक अमले द्वारा तुरंत आयोजन स्थल लसुल्डिया केलवा  में पहुँचकर मृत्यु भोज रुकवाया गया। साथ ही तहसीलदार द्वारा कार्यक्रम के आयोजक भगवान सिंह ,टेंट हाउस, सहित हलवाई को सख्त चेतावनी दी ग...

बस भरकर पहुँचे बाराती:प्रशासन ने बारात की बस को वापस लौटाया

Image
आगर-मालवा- ग्राम रणायरा राठौर में  विवाह समारोह में शामिल होने गरोठ, मंदसौर से बारात की बस पहुंचने पर कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम  राजेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा कार्यवाही करते हुए बारात की बस को पुनः अपने स्थान के लिए वापस भेजा गया।  बारात की बस को पुलिस की निगरानी में जिले की सीमा से बाहर किए जाने हेतु सुपुर्द किया। जिसे पुलिस द्वारा जिले की सीमा से बाहर किया जाएगा। साथ ही एसडीएम ने तहसीलदार आगर एवं पटवारी त्रिलोक पाटीदार को विवाह संबंधी कार्यवाही रोकने हेतु विवाह स्थल रणायरा राठौर भेजा गया, ताकि भीड़ एकत्रित न हो।  उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक प्रभावशील किया है। जारी आदेश के तहत् जिले में शादी, विवाह सहित अन्य भीड़ एकत्रित करने वाले सभी प्रकार के समारोह को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।