M- मेरा, A-आपका, S-सुरक्षा, K-कवच “MASK”
आगर-मालवा- कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वायरस के विस्तार के नियंत्रण एवं जिले की जनता के बचाव एवं सुरक्षा हेतु सभी नागरिकों से घरों में रहने एवं M- मेरा, A-आपका, S-सुरक्षा, K-कवच “MASK” लगाने की अपील करते हुए कहा कि मास्क एवं सोशल दूरी एक-दूसरे में संक्रमण को फैलने से रोकती है।
सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझें, स्वयं तथा परिवार के लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं जाने दे, सभी लोग घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। बार-बार हाथों को धोते रहें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों से मिलते समय कम से कम 2 गज से अधिक की दूरी अनिवार्य रूप से अपने बीच में रखे। बिना मास्क वालों से बात ना करें और स्वयं भी किसी से बात कर रहे हैं तो मास्क लगाएं और सामने वाले को भी अनिवार्य मास्क लगवाएं। गुटखा, तम्बाकू, पान आदि का सेवन कर किसी भी स्थान पर थूंके नहीं।
कलेक्टर ने कहा है कि नागरिक घरों से कम से कम बाहर निकलें। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं ले जाएं और न उन्हें जाने दें। स्वयं भी अति-आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर टीकाकरण अवश्य करवाये और कोरोना महामारी से स्वयं को और अपने परिवार को बचाये ।