बड़नगर के कांग्रेस विधायक के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज
उज्जैन- बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर शुक्रवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती ने कुछ दिनों पहले डीआईजी से शिकायत की थी। जिसके बाद महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों पहले करण भवरकुआं थाना क्षेत्र में किसी होटल में लेकर गया था। जिसके बाद युवती के साथ उसने कई बार दुष्कर्म किया और युवती पुलिस से शिकायत ना करें इसके लिए कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक पीड़िता कैट रोड़ पर उसकी मुलाकात हुई थी।और पिछले साल दिसंबर में करण के संपर्क में आइ थी।
महिला पटवारी को धमकी का ऑडियो हुआ था वायरल -- 2020 नवंबर में विधायक पुत्र का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने पर महिला पटवारी को धमकाते सुनाई दे रहे थे । कथित वायरल ऑडियो में विधायक के बेटे और महिला पटवारी के बीच साढ़े तीन मिनट तक बात हुई थी ।