सांसद श्री सौंलकी का किया स्वागत
आगर मालवा। देवास-शाजापुर क्षैत्रीय सांसद महेन्द्रसिंह सौंलकी के आगर आगमन पर सर्किट हाऊस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरोंफा बांधकर स्वागत किया।इस दौरान पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, दिनेश परमार,हरिनारायण यादव, भरत प्रजापत,राहुल परमार,भरत यादव, महेश शर्मा, रामचंद्र मालवीय आदि उपस्थित थे।