दूसरे दिन भी जारी रहा कोरोना का कहर:आज 56 पॉजिटिव
आगर मालवा- कोरोना के कहर का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार के बाद को मंगलवार को भी IPL के इस सीजन में कोरोना ने अपनी फिफ्टी लगा दी।
शनिवार- रविवार के दो दिवसीय लॉक डाउन के बाद मंगलवार को भी कोरोना की धुँवाधार पारी जारी रही। लोग अब भी लापरवाही कर रहे है। अधिकतर लोग मास्क ठीक से नही लगा रहे है। प्रशासन व पुलिस कार्यवाही न करे इस हेतु खानापूर्ती के लिए मास्क पहना जाता है। आज मंगलवार को भी सोमवार की तरह की बाजार खचाखच भीड़ थी। आगर नगर में लगभग 30 पॉजीटिव मिले है।नलखेड़ा, कानड़,बडौद के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। आज भी कई गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले है। विवेकानंद नगर में 32 वर्षीय युवक 52 वर्ष की महिला 33 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवती व 60 वर्षीय महिला पॉजिटिव है। आगर की अटल कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी विभाग ,वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 18, वार्ड नंबर 6 ,वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 21,वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 1,गवलीपुरा, वार्ड नंबर 7 आदि स्थानों पर पॉजिटिव मिले है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में गोठड़ा, सारंगा खेड़ी, मथुरा खेड़ी, कुंडला खेड़ा ,लटूरी गुर्जर ,ग्राम खोरिया, जेतपुरा आदि गांव में पॉजीटिव मिले है।