सोमवार को कोरोना का अर्धशतक:कुल मरीज 1000 पार: 24 घण्टे में 3 मौत

 आगर मालवा- आज फिर जिले में कोरोना का तहलका हो गया। सोमवार को पॉजिटिव मरोजो का न सिर्फ अर्धशतक पूरा हो गया बल्कि 3 मौत भी जिले में दर्ज की गई।जिले में अब तक 1000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चके है।

शनिवार- रविवार के दो दिवसीय लॉक डाउन के बाद सोमवार के हेल्थ बुलेटिन में अब तक सबसे बड़ा धमाका हो गया।सोमवार को 51 पॉजिटिव मिले है।शनिवार 10 अप्रेल को 37 व रविवार 11 अप्रेल को 24 पॉजिटिव मिले थे।इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था। संभवतः सोमवार को पॉजिटिव मरीजो की संख्या में गिरावट आएगी।मगर हुवा बिल्कुल उल्टा। सोमवार को जिले  में सबसे ज्यादा मरीज मिले। जिले अब तक 1023 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। लोग अब भी लापरवाही कर रहे है। अधिकतर लोग मास्क ठीक से नही लगा रहे है। प्रशासन व पुलिस कार्यवाही न करे इस हेतु औपचारिक रूप से मास्क पहना जा रहा है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया