आस्थावानों का मेला:मन्नत पूरी होने अंगारों पर चले भक्त
आगर मालवा- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तनोडिया के समीपस्थ ग्राम लिंगोड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में धुलेंडी पर्व पर चूल का आयोजन किया गया। बच्चे, बूढ़े, महिलाओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर धधकते अंगारों पर चले। ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में नौ फीट लंबे व दो फीट गहरे गड्ढे में चूल के धधकते अंगारों पर चलते हुवे हनुमानजी के दर्शन किए।
गौरतलब रहे कि यहां स्थित हनुमान मंदिर में वर्षों से आयोजित हो रहे चूल में लोग श्रद्धापूर्वक आग में दहकते अंगारों से होकर गुजरते हैं। धुलेंडी को दोपहर 1 से 3 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में आसपास के सैकड़ों श्रदालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एक दिवसीय मेले के आयोजन में आसपास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हनुमान भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई। बुजुर्गों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु चूल में निकलते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। लोगों में ऐसी धारणा है, उन्हें बीमारी से मुक्ति मिलती है। इसी तरह पिपलोन के समीप ग्राम पंचायत सोंनचड़ी में भी धुलेंडी पर हनुमानजी मंदिर परिसर में लोग मनोकामना पूरी होने पर धधकते अंगारों पर से नंगे पैर निकलते हैं।