प्रायवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों की जानकारी रखी जाए:वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ने की कोरोना की समीक्षा
आगर-मालवा(जस)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु सभी जिलों में एहतियाति बरती जाएं। सभी से फेस मास्क कवर का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाएं।
मुख्यमंत्री बुधवार को वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश जारी किए कि महाराष्ट्र राज्य की सीमा सील कर, यात्री बसों का अवागमन बंद किया जाए। जिले में स्थापित फिवर क्लीनिक एक्टीवेट करें तथा कोरोना संक्रमण से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था जिलो में रखी जाए। कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण कार्य को गति दें। टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाए। रंगपंचमी, गैर मेला आदि का आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य सभी को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु वातावरण निर्मित करें। दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस के गोले बनवाएं जाकर, उनका पालन करवाया जाए। शासकीय कार्यालयों में भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों के प्रायवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों की जानकारी रखी जाए।
वीडियों कान्फ्रेंस में स्थानीय वीसी रूम में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।