लोगों को जेंडर से अलग अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देने के लिये उत्साहित हूं’

“लोगों को जेंडर से अलग अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देने के लिये उत्साहित हूं’’, यह कहना है ‘काटेलाल एंड सन्स ’ में अग्नि के रूप में एंट्री करने वाले साहिल फूल का या ‘’जेंडर से परे सपने देखने की प्रेरणा देने के लिये उत्सुंक हूं’’ यह कहना है ‘काटेलाल एंड सन्स ’ में अग्नि के रूप में एंट्री करने वाले साहिल फूल का सोनी सब का हल्काल-फुल्काअ कॉमेडी वाला शो ‘काटेलाल एंड सन्सा’ दो बहनों गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) और सुशीला (जिया शंकर) की कहानी है। ये दोनों बहनें समाज के नियमों को चुनौती दे रही हैं और उससे जुड़ी मुश्किलों का डटकर सामना कर रही हैं। इस शो में एक बेहतरीन किरदार अग्नि की एंट्री देखने को मिलेगी, जिसे निभाया है खूबसूरत नौजवान साहिल फूल ने। ‘काटेलाल एंड सन्सी’ अपनी प्यासरी-सी कहानी से लोगों को लगातार प्रेरित करने का काम कर रहा है। यह कहानी हमें बताती है कि सपनों का कोई जेंडर नहीं होता। इस कहानी को थोड़ा और मसालेदार बनाने आ रहे हैं हैंडसम पुलिस ऑफिसर- अग्नि। ‘काटेलाल एंड सन्स ‘ में काम करने के बारे में साहिल कहते हैं, ‘’मैं हमेशा से ही सोनी सब टीम का हिस्साट बनना चाहता था और इस शो का हिस्साब बनकर मैं बहुत खुश हूं। मैं अग्नि का किरदार निभा रहा हूं जोकि एक पुलिस वाला है, लेकिन वह खाने का बड़ा ही शौकीन है। वह स्वैभाव से काफी जिद्दी नज़र आता है, लेकिन दिल से से एक छोटा बच्चा है। ‘काटेलाल एंड सन्स ’ एक अनूठा शो है, जिसका लक्ष्यं एक बेहद ही खास संदेश देकर लोगों को प्रेरित करना है। लोगों को जेंडर से इतर सपने देखने की प्रेरणा देने के साथ अपना सफर शुरू करने के लिये मैं बेहद उत्साेहित हूं। बाकी कलाकारों के साथ शूटिंग के अनुभवों के बारे में साहिल कहते हैं, ‘’सेट का माहौल काफी पॉजिटिव है। मेरे शूटिंग के पहले दिन सबने मुझे काफी सहज महसूस कराने की कोशिश की। जहां तक इस किरदार को लेकर तैयारी की बात है मुझे अपने किरदार के लिये हरियाणवी अंदाज में बोलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ी। चूंकि मैं जम्मूम का रहने वाला हूं इसलिये मुझे इस तरीके से बोलना नहीं आता। मैं इस पर काम कर रहा हूं और यह मेरे लिये सीखने वाला अनुभव है।‘’
इस शो में अपने लुक के बारे में साहिल कहते हैं, ‘’इस शो में मेरा लुक स्टा इल स्टेाटमेंट बनने वाला है। यह मेरा अब तक का सबसे आकर्षक लुक है। उसका पहनावा थोड़ा हटकर है और मुझे पूरा विश्वा स है कि दर्शकों ने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा होगा। लोगों को अग्नि का अंदाज और जिस तरह से वह मामलों को सुलझाता है, पसंद आयेगा ।‘’ अपने फैन्स को एक खास मैसेज देते हुए अपनी बात को विराम लगाते हुए साहिल कहते हैं, ‘’मैं चाहता हूं कि मेरे फैन्स इस शो को देखें और इसके साथ बने रहें, क्योंाकि यह एक अद्भुत शो है। सबसे महत्व पूर्ण बात है कि अग्नि का मेरा किरदार इस शो में एक नया ट्विस्टग लेकर आने वाला है।‘’ देखिये, साहिल को अग्नि के रूप में ‘काटेलाल एंड सन्स्’ में, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया