विवेकानंद नगर में विराजित है संतोषी माता

आगर-मालवा, (महेश मीणा)। विवेकानंद नगर स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विराजित संतोषी माता मंदिर बेहद चमत्कारिक है। मंदिर की स्थापना २०१३ में की गई थी। मंदिर समिति की रेखा मिश्रा ने शब्द संचार से चर्चा करते हुए बताया कि १६ जनवरी २०१३ में संतोषी माता की आकर्षक प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ स्थापित की गई। माता सबकी मुरादें पूरी करती है। शहर में सबसे बडी माता की प्रतिमा यही पर विराजित है। मंदिर के संपूर्ण भाग में कांच की जोरदार नक्काशी की गई है। भले ही मंदिर छोटा है लेकिन आकर्षण इतना की मंदिर के सामने खडे होते ही व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज हो जाता है। शुक्रवार व अन्य दिनों में बडी संख्या में लोग यहां पहुंचते है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया