गुड़गांव,अमृतसर के बाद दिल्ली में जीता अवार्ड
आगर मालवा-श्रीमती बिंदु खमोरा ने YWCA नई दिल्ली मे आयोजित मेकअप प्रतियोगिता मे विजेता होकर बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री जहान्वी सांगवान से प्राप्त किया। श्रीमती खमोरा ने जहान्वी सांगवान का मेकअप भी किया जिसकी उन्होंने प्रसंशा की ।श्रीमती खमोरा पूर्व में भी गुड़गांव ,अमृतसर आदि स्थानों पर आयोजित मेकअप प्रतियोगिता में विजेता रह कर अवार्ड प्राप्त कर चुकी है श्रीमती खमोरा आगर मालवा की विवेकानंद कॉलोनी मैं कशिश ब्यूटी पार्लर संचालित करती है ।