खुशियों की दास्तां: लखन सूर्यवंशी को रोजगार के लिए मिला जॉब ऑफर लेटर

आगर मालवा : राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही रोजगार मेलों का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नेहरू महाविद्यालय आगर मालवा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मेले में जिले के ग्राम राघौगढ़ निवासी लखन सूर्यवंशी का सिक्योरिटी इंटेलिजेंट सर्विसेंस लिमिटेड (एसआईएस) जवासा नीमच, द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए ऑफर लेटर दिया गया। रोजगार का ऑफर लेटर पाकर वे बहुत खुश है तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
लखन कहते है कि वे लगातार जॉब सर्च कर रहे थे। इसी बीच समाचार पत्रो के माध्यम से उन्हें रोजगार मेले की जानकारी मिली और उन्होंने यहां आकर अपना पंजीयन कराया। इसके पश्चात उन्होंने यहां कंपनी के समक्ष आवश्‍यक दस्‍तावेज प्रस्तुत किए, जिसमें उनका एसआईएस में सिक्योरिटी गार्ड के लिए चयन हुआ तथा उन्हें कंपनी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया। लखन जॉब का ऑफर लेटर पाकर बहुत खुश हुए तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज‍‍सिंह चौहान था जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया