अहिरबर्डिया के बाद लोटियाकिशना में पड़ा छापा: 510 लीटर शराब व 2 हजार 500 किग्रा महुआ लहान बरामद
आगर मालवा- मुरैना जिले में अवैध मदिरा से घटित घटना के बाद आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, एससडीओपी ज्योति उमठ के निर्देशन में आगर ज़िले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को अहिरबर्डिया के बाद मंगलवार को बड़ौद के ग्राम लोटिया किशना में कार्यवाही की गई।
अवैध शराब की सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम लोटिया किशना में भेरूलाल पिता गज्जा के खेत से अवैध 510 लीटर कच्ची शराब एवं करीब 2 हजार 500 किलोग्राम महुआ लहान शराब बनाने हेतु तैयार हालत में बरामद किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 51 हजार रुपए है। मौके पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार अलावे, टी.आई. बड़ौद जतन सिंह मंडलोई, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार जय प्रकाश गौतम, उप निरीक्षक एचएल तिवारी, सहा. उप निरीक्षक के एस बिरोठिया, केएल नायक सहित पुलिस एवं आबकारी विभाग का अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब रहे कि जिले में कई स्थानों पर भट्टी पर शराब बनाने का कार्य किया जाता है। बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर बेचने के इस गोरखधंधे की जड़े इतनी गहरी है कि वे आज तक नस्तेनाबूत नही हो पाई।