गणतंत्र दिवस पर सोनी सब के कलाकारों की राय
पारस अरोड़ा : हालांकि, भारत को सन 1947 में आज़ादी मिली थी, लेकिन हमारा संविधान लागू करने के लिए हमें लगभग 3 साल का इंतजार करना पड़ा था। इसलिए, हर भारतीय के लिए गणतंत्र दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है। हर बार जब भी हम झंडा फहराने या राष्ट्रगान गाने के लिए खड़े होते हैं तो मन में एक गर्व की भावना होती है। गणतंत्र दिवस मुझे हमेशा मेरे स्कूल के उन दिनों की याद दिलाता है जब हम झंडा फहराने के लिए जाते थे, जहां हमें खाने के लिए भी मज़ेदार चीज़े मिलती थी। उस दिन हमारी आधे दिन की छुट्टी होती थी। इस दिन पर स्पेशल स्किट्स, डांस, देशभक्ति के गाने गाए जाते थे और इसलिए गणतंत्र दिवस से पहले मैं हमेशा उसकी तैयारियां करने की प्रतीक्षा करता था। हालांकि अब हम स्कूल नहीं जा रहे हैं, इसलिए मैं अपनी सोसाइटी में ही झंडारोहण समारोह में हिस्सा लूंगा और छुट्टी पर घर का ही खास खाना खाऊंगा। इस साल, मैं अपने सभी प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं, इसके साथ ही मैं उनसे देश के बेहतरी की दिशा में काम करने और इस कठिन समय जिसका आज हम सामना कर रहे हैं उसके खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग करने के लिए पूछना चाहता हूं। ...