आगर मालवा-गुरुवार शाम को आगर उज्जैन मार्ग पर ग्राम पाट में छोटी कालीसिंध पर बन रहे निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा गिर जाने से अफरा तफरी मच गई। उज्जैन के तराना तहसील के ग्राम पाट के पास छोटी काली सिंध नदी पर बन रहे ब्रिज पर स्लैब डालते समय एक हिस्सा अचानक ढह गया।स्लैब गिरने के साथ ही काम कर रहे 5 मजदूर भी नीचे आ गिरे, घायलों को उपचार हेतु उज्जैन के सीएचएल पहुंचाया है। घटना की जानकारी लगते ही तराना के विधायक महेश परमार मौके पर पहुंचे तथा ब्रिज की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुवे धरने पर बैठ गए, घटना को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा एवं भाजपा नेता व अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम बताया, धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाए तथा मामले में ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। सूचना मिलते ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी मौके पर पहुंचे, वही सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल का कहना है कि पुल की ऊपरी सतह पर कांक्रीट का काम चल रहा था ।ब्रिज का हिस्सा आखिर कैसे ढह गया, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब रहे कि लंबे समय से इस ब्रिज का काम चल रह था। बताया जा रहा ह...