आज फिर मिले 11 पॉजिटिव:ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से फेल रहा है संक्रमण

आगर मालवा- शब्द संचार न्यूज-जिले में आज 11 कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितों की कुल संख्या 246 हो गई है।चौकाने वाली बात यह है कि कोरोना अब तेजी से ग्रामीण क्षेत्रो को भी चपेट में ले रहा है।


आज जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 35 वर्षीय महिला वार्ड-8 फूल मालीपुरा, 63 वर्षीय महिला वार्ड 18 मास्टर कॉलोनी आगर, 52 वर्षीय पुरुष भीमपुरा, 65 वर्षीय महिला वार्ड-12 कानड़, 21 वर्षीय महिला नलखेड़ा, 29 वर्षीय पुरुष कुंडालिया, 45 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय महिला ताखला, 51 वर्षीय महिला सत्यनारायण गली सुसनेर, 23 वर्षीय पुरुष ठिकरिया, 35 वर्षीय पुरुष टीकोन पॉजिटिव आये है।


जिले में अभी तक संक्रमितों हुए की कुल संख्या 246 हो गई है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया