आगर जिले में फूटा कोरोना बम:अब भी मजाक लगा रहा है कोरोना:देखते ही देखते गांवो तक पहुँच गया कोरोना
आगर मालवा-आज आगर जिले में कोरोना बम फूटा। 19 नये पॉजिटिव मिले है जिनमे 12 महिला व 7 पुरुष शामिल है।
स्वास्थ विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिले भर में 19 नये पॉजिटिव केस मिले है।अकेले सोयत में 10 कानड़ में 1,नलखेड़ा 2 ,आगर व बडौद में एक -एक,नलखेड़ा के दमदम में 1,नलखेड़ा के लटूरी गहलोत में 1,नलखेड़ा के गुजर खेड़ी में 1,नलखेड़ा के भेसोदा में 1, पॉजिटिव मिला है। घोर आश्चर्य का विषय यह है कि आगर जिले में निरंतर कोरोना मरीज मिल रहे है वही संक्रमण तेजी से ग्रामीण क्षेत्रो में भी फेक रहा है।इसके बावजूद जिले के नागरिक कोरोना का मजाक बना रहे है।न ही मास्क लगाया जा रहा है और नही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है।