2 तस्कर 2 करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार:ट्रक में कोटा ले जा रहे थे 17 क्विंटल से ज्यादा गांजा
आगर मालवा-(शब्द संचार न्यूज) जिले की सुसनेर पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता मिल गई।जब उसने उत्तरप्रदेश एसटीएफ के साथ मिलकर 2 करोड़ कीमत का गांजा जप्त कर लिया।17 क्विंटल 27 किलो गांजा बरामद हुवा है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ से अधिक है।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ नोएडा टीम के प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा सुसनेर पुलिस को सूचना दी गई थी की ट्रक क्रमांक यूपी 14 डीटी 1915 में अवैध मादक पदार्थ आगर तरफ से कोटा लाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया मय दल बल के नई तहसील आगर मार्ग के पास पहुंचे ओर वाहन का इंतजार करने लगे। नाकाबंदी कर वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। इस वाहन में 17 क्विंटल 27 किलो गांजा भरा हुआ था। ड्राइवर लोकेश बलवीर सिंह चौधरी व क्लीनर साइट पर बैठे सौरभ त्यागी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रह है।वाहन में 337 पैकेट में उक्त गांजा भरा हुआ था। गांजे की कीमत 2 करोड़ के लगभग है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ आंकी गई है। गौरतलब रहे है कि पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन व पुलिस महानिरीक्षक मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में एसडीओपी सुसनेर नाहर सिंह रावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया और उनकी टीम द्वारा इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
वाहन में बना हुवा था गुप्त बक्सा
मादक पदार्थ की तस्करी के लिए तस्करों ने वाहन के तले में एक गुप्त बक्सा बना रखा था। इसका ताला खुलवा कर उक्त गांजा पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी उक्त गांजा कोटा ले जा रहे थे। पुलिस पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि मादक पदार्थों की तस्करी में ओर कौन-कौन लोग लिप्त हैं दोनों ही आरोपी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।