Posts

Showing posts from September, 2020

अधिकमास:160 वर्ष बाद बन रहे है शुभ संयोग,अब 2039 में आएगा ऐसा शुभ मलमास:अधिकमास में रहेंगे 15 शुभ योग

Image
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि मलमाल में 160 वर्ष बाद ऐसा शुभ संयोग बन रहा है और इसके बाद ऐसा शुभ मलमास 2039 में आएगा। इस वर्ष अधिक मास में 15 दिन शुभ योग रहेगा। अधिक मास के दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग 9 दिन, द्विपुष्कर योग 2 दिन, अमृत सिद्धि योग 1 दिन और पुष्य नक्षत्र का योग 2 दिन बन रहा है। पुष्य नक्षत्र भी रवि और सोम पुष्य होंगे।  मान्य पौराणिक सिद्धांतों के अनुसार, इस मास के दौरान यज्ञ-हवन के अलावा श्रीमद् देवीभागवत, श्री भागवत पुराण, श्री विष्णु पुराण, भविष्योत्तर पुराण आदि का श्रवण, पठन, मनन विशेष रूप से फलदायी होता है। ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री बताते हैं कि अधिक मास के अधिष्ठाता भगवान विष्णु जी हैं, इसीलिए इस पूरे समय में भगवान विष्णु जी के मंत्रों का जाप विशेष लाभकारी होता है। हिंदू धर्म में जहां मलमास का विशेष महत्व है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से भी इसे काफी विशेष माना जाता है। इस वर्ष जो मलमास आने वाला है, उसे काफी शुभ माना जा रहा है। 18 सितंबर 2020 को पंचांग के अनुसार प्रतिपदा की तिथि है. इस दिन चंद्रमा और सूर्य दोनों ही ग्रह कन्या राशि ...

समधी और समधन के मुकाबले में कसौटी पर है 'लोकप्रियता '

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डबरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला रिश्ते के समधी और समधन के बीच हो रहा है और इसमें असली कसौटी पर समधन इमरती देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में निरंतर उनकी लोकप्रियता में जो इजाफा होता रहा है वह लोकप्रियता कसौटी पर इस मायने में है कि अब भाजपा उम्मीदवार के रूप में वह अपनी उस लोकप्रियता को कायम रख पाती हैं या नहीं जो उन्होंने मतदाताओं के बीच हासिल कर रखी है। यहां के मतदाताओं ने चुनाव दर चुनाव इमरती देवी को हाथों-हाथ आसानी से उनके ही बनाए कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाते हुए बड़ी ही आसानी से विधानसभा में पहुंचाया है। उपचुनाव के नतीजे से ही यह पता चल सकेगा लोकप्रियता के जिस पायदान पर इमरती देवी जा पहुंची है उससे आगे निकलती हैं या पीछे खिसक जाती है। इस क्षेत्र में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार बन गए हैं पर वह वास्तव में त्रिकोणीय होता है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बसपा के हाथी की चाल कैसी रहती है।         डबरा में कांग्रेस से दलबदल कर गई इमरती देव...

गुल खिलाती सिंधिया समर्थक और विरोधी योद्धाओं की चुनावी जंग

Image
मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर जिले के सांवेर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित क्षेत्र में चुनावी जंग अलग ही रंगत लिए होगी। कांग्रेस में युवा नेताओं में किसी जमाने में प्रेमचंद गुड्डू और तुलसीराम सिलावट प्रमुख नाम थे और अब चुनाव में दोनों एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। सिलावट और गुड्डू कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं पर दोनों एक दूसरे के खिलाफ पहली बार चुनाव में ताल ठोंकते नजर आएंगे। गुड्डू कांग्रेसी सांसद भी रह चुके हैं जबकि सिलावट कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं और भाजपा सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं। सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक हैं तो गुड्डू सिंधिया के मुखर विरोधी हैं। सिलावट माधवराव सिंधिया के भी नजदीकी रहे हैं। गुड्डू ने वापस कांग्रेस में आते समय कहा था कि सिंधिया के कारण वह भाजपा में गए थे और जब भाजपा में सिंधिया आ गए तो मैं कांग्रेस में लौट आया। इस प्रकार सांवेर की चुनावी जंग में सिंधिया के कट्टर समर्थक और सिंधिया विरोधी के बीच चुनावी जंग में कुछ ना कुछ गुल जरूर खिलेगा, क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार चुनावी राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी हैं।     ...

आगर जिले में फूटा कोरोना बम:अब भी मजाक लगा रहा है कोरोना:देखते ही देखते गांवो तक पहुँच गया कोरोना

आगर मालवा-आज आगर जिले में कोरोना बम फूटा। 19 नये पॉजिटिव मिले है जिनमे 12 महिला व 7 पुरुष शामिल है। स्वास्थ विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिले भर में 19 नये पॉजिटिव केस मिले है।अकेले सोयत में 10 कानड़ में 1,नलखेड़ा 2 ,आगर व बडौद में एक -एक,नलखेड़ा के दमदम में 1,नलखेड़ा के लटूरी गहलोत में 1,नलखेड़ा के गुजर खेड़ी में 1,नलखेड़ा के भेसोदा में 1, पॉजिटिव मिला है। घोर आश्चर्य का विषय यह है कि आगर जिले में निरंतर कोरोना मरीज मिल रहे है वही संक्रमण तेजी से ग्रामीण क्षेत्रो में भी फेक रहा है।इसके बावजूद जिले के नागरिक कोरोना का मजाक बना रहे है।न ही मास्क लगाया जा रहा है और नही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है।

आज फिर मिले 11 पॉजिटिव:ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से फेल रहा है संक्रमण

आगर मालवा- शब्द संचार न्यूज - जिले में आज 11 कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमितों की कुल संख्या 246 हो गई है।चौकाने वाली बात यह है कि कोरोना अब तेजी से ग्रामीण क्षेत्रो को भी चपेट में ले रहा है। आज जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 35 वर्षीय महिला वार्ड-8 फूल मालीपुरा, 63 वर्षीय महिला वार्ड 18 मास्टर कॉलोनी आगर, 52 वर्षीय पुरुष भीमपुरा, 65 वर्षीय महिला वार्ड-12 कानड़, 21 वर्षीय महिला नलखेड़ा, 29 वर्षीय पुरुष कुंडालिया, 45 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय महिला ताखला, 51 वर्षीय महिला सत्यनारायण गली सुसनेर, 23 वर्षीय पुरुष ठिकरिया, 35 वर्षीय पुरुष टीकोन पॉजिटिव आये है। जिले में अभी तक संक्रमितों हुए की कुल संख्या 246 हो गई है।

2 तस्कर 2 करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार:ट्रक में कोटा ले जा रहे थे 17 क्विंटल से ज्यादा गांजा 

Image
आगर मालवा-(शब्द संचार न्यूज) जिले की सुसनेर पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता मिल गई।जब उसने उत्तरप्रदेश एसटीएफ के साथ मिलकर 2 करोड़ कीमत का गांजा जप्त कर लिया। 17 क्विंटल 27 किलो गांजा बरामद हुवा है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ से अधिक है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ नोएडा टीम के प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा सुसनेर पुलिस को सूचना दी गई थी की ट्रक क्रमांक यूपी 14 डीटी 1915 में अवैध मादक पदार्थ आगर तरफ से कोटा लाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया मय दल बल के नई तहसील आगर मार्ग के पास पहुंचे ओर वाहन का इंतजार करने लगे। नाकाबंदी कर वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। इस वाहन में 17 क्विंटल 27 किलो गांजा भरा हुआ था। ड्राइवर लोकेश बलवीर सिंह चौधरी व क्लीनर साइट पर बैठे सौरभ त्यागी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रह है।वाहन में 337 पैकेट में उक्त गांजा भरा हुआ था। गांजे की कीमत 2 करोड़ के लगभग है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ आंकी गई है। गौरतलब रहे है कि पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन व पुलिस महानिरीक्षक मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदा...