उत्तर प्रदेश के विधायक को आगर पुलिस ने तनोडिया में रोका:खुल सकते है कई राज
आगर मालवा- उत्तर प्रदेश के विधायक को पुलिस ने तनोडिया में रोककर पुछताछ शुरू कर दी है। उज्जैन पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद नाके बंदी की गई थी।विधायक पर उनके ग्रह जिले में कई अपराध दर्ज होने की सूचना है।