टोटल लॉकडाउन:जिले के सभी धार्मिक स्थल रहेंगे बंद:मुख्य पुजारी करेंगे सुबह एवं शाम की आरती:श्रद्धलुओं का दर्शन पर भी पाबंदी

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा रविवार को संपूर्ण जिले में लॉकडाउन किया गया है।


 इसी परिपेक्ष्य में एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी माता मंदिर नलखेड़ा, बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर सहित जिले के दोनों अनुभाग अंतर्गत आने वाले मंदिर एवं मस्जिदों को बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए है।रविवार को केवल मुख्य पुजारी के द्वारा मंदिर में सुबह एवं शाम का पूजन कार्य करने हेतु खोल जाएगा। शेष समय सभी धर्मिक स्थल बन्द रखे जाएंगे। रविवार को धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नही होगी तथा मंदिर में दर्शन के लिए आना प्रतिबंधित रहेगा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया