तेज हुई कोरोना की रफ्तार:आज फिर निकले 6 पॉजिटिव
आगर मालवा- जिले में आज फिर 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले है।कल भी 7 पॉजिटिव निकले थे। कल ज्यादातर लोग आगर के थे।जबकि आज 5 लोग बडौद के है।जबकि 1 पॉजिटिव मोड़ी में मिला है। जनसंपर्क विभाग द्वारा कल सोमवार को जारी समाचार के मुताबिक कल तक जिले में 57 पॉजिटिव थे।इस लिहाज से पॉजिटिव संख्य 63 पर पहुँच गई है।