श्रावण विशेष:नर्मदा के पावन तट पर ओंकार ,ममलेश्वरम
ओंकारेश्वर, नर्मदा नदी में स्थित एक अद्वितीय द्वीप 4 कि.मी. लंबा व 2कि.मी. चौड़ा यह द्वीप, चारों ओर नर्मदा नदी से घिरा छोटा पहाड़ दिखाई पड़ता है। आकाश से यदि इसे देखा जाये तो यह ॐ चिन्ह के सामान प्रतीत होता है। इसे ओंकारेश्वर कहे जाने के पीछे के कई कारणों में से एक कारण यह भी है। ॐ को एक आदियुगीन मौलिक ध्वनि माना जाता है जिससे सबकी उत्पत्ति हुई है।ऐसा माना जाता है कि सतयुग में जब श्री राम के पूर्वज, इक्ष्वाकु वंश के राजा मान्धता, नर्मदा स्थित ओंकारेश्वर पर राज करते थे, तब ओंकारेश्वर की चमक अत्यंत तेज थी। इसकी चमक से आश्चर्य चकित होकर नारद ऋषि भगवान् शिव के पास पहुंचे तथा उनसे इसका कारण पूछा। भगवान् शिव ने कहा कि प्रत्येक युग में इस द्वीप का रूप परिवर्तित होगा। सतयुग में यह एक विशाल चमचमाती मणि, त्रेता युग में स्वर्ण का पहाड़, द्वापर युग में तांबे तथा कलयुग में पत्थर होगा। पत्थर का पहाड़, यह है हमारे कलयुग का ओंकारेश्वर।ओंकारेश्वर एक जागृत द्वीप है। इस द्वीप के वसाहत का भाग शिवपुरी कहलाता है। ऐसा माना जाता है कि किसी काल में यहाँ ब्रम्हपुरी नगरी एवं विष्णुपुरी नगरी भी हुआ करती थीं। तीनों मिलकर त्रिपुरी कहलाते थे।ओंकारेश्वर का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अवश्य है। तथापि ओंकारेश्वर में केवल यही नहीं है। हमारे देश में कोई भी महत्वपूर्ण मंदिर अकेले नहीं होता, बल्कि उसके साथ कई छोटे-बड़े मंदिर एवं परिक्रमा पथ भी होते हैं। आईये हम एक साथ इस प्राचीन व पवित्र द्वीप के पवित्र इतिहास व भूगोल का समीप से अनुभव करते है
ओंकारेश्वर मंदिर
मान्धाता महल
ओंकारेश्वर परिक्रमा
ओंकारेश्वर द्वीप के चारों ओर १६कि.मी. लंबा परिक्रमा पथ है। परिक्रमा पथ हमारे देश के अधिकतर मंदिरों का अभिन्न अंग है। परिक्रमा पथ कभी गर्भगृह की होती है तो कभी सम्पूर्ण पवित्र क्षेत्र की। अधिकांशतः कई छोटे-बड़े मंदिर व आश्रम तथा कई बार कुछ गाँव भी पवित्र क्षेत्र का भाग होते हैं। भक्तगण मंदिर आकर केवल भगवान् के दर्शन ही नहीं करते, अपितु मंदिर की परिक्रमा भी करते हैं।मैं तो यह परिक्रमा नहीं कर पायी, किन्तु मैंने सुना कि यह परिक्रमा कठिन नहीं है। हालाँकि कुछ स्थानों पर पथ उतार-चढ़ाव लिए हुए भी है। यह परिक्रमा पथ कई मंदिरों एवं आश्रमों से होकर जाती है जैसे, खेड़ापति हनुमान मंदिर, ओंकारनाथ आश्रम, केदारेश्वर मंदिर, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मारकंड आश्रम जिसमें कृष्ण की १२ मीटर ऊंची प्रतिमा है, नर्मदा-कावेरी संगम जहां कुबेर तपस्या कर यक्षों का राजा बना था, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर, धर्मराज द्वार, गौरी सोमनाथ मंदिर, पाताली हनुमान मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर एवं शिव की एक विशाल प्रतिमा।ओंकारेश्वर मंदिर चारों ओर से नर्मदा से घिरा द्वीप है।
ममलेश्वर मंदिर
ममलेश्वर मंदिर या अमलेश्वर मंदिर अथवा अमरेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग का आधा भाग है। यह मंदिर नर्मदा के दक्षिण तट पर, गोमती घाट के समीप, मुख्य भूमि पर स्थापित है। कहा जाता है कि इस मंदिर के दर्शन बिना ओंकारेश्वर की तीर्थ यात्रा सम्पूर्ण नहीं होती।ममलेश्वर मंदिर एक भित्तियों से घिरे परिसर के भीतर निर्मित है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इसकी देखरेख एवं मरम्मत करता है। इस परिसर में ७ विभिन्न मंदिर हैं। मंदिर वास्तुकला के अनुसार ममलेश्वर मंदिर परिसर में प्राचीन वास्तुशिल्प का आभास होता है। जब आप इस मंदिर परिसर के चारों ओर भ्रमण करेंगे, तराशी हुई विशाल पाषाणी भित्तियों से घिरे आप स्वयं को कई काल पीछे अनुभव करेंगे। मुख्य मंदिर के बाहर नंदी मंडप देखने लायक है।ममलेश्वर मंदिर में एक अनोखी प्रथा है, लिंगार्चना। इसमें प्रतिदिन हजार बाणलिंगों की आराधना की जाती है जो मुख्य शिवलिंग के चारों ओर संकेंद्रित वृत्तों में रखी हुई हैं। मुझे इस आराधना के दर्शन का सौभाग्य यहाँ तो प्राप्त नहीं हो सका, पर महेश्वर में मुझे इस आराधना के दर्शनों का सुख अवश्य प्राप्त हुआ।इन मंदिरों के अतिरिक्त काशी विश्वनाथ एवं एक विष्णु मंदिर भी है जहां भक्तगण दर्शन के लिये आते हैं।
ओंकारेश्वर में नर्मदा
नर्मदा की आराधना किये बिना ओंकारेश्वर के दर्शन संभव नहीं। नर्मदा नदी मान्धाता पहाड़ी के चारों ओर तो बहती ही है जिसके ऊपर मुख्य ओंकारेश्वर मंदिर निर्मित है, यह यहाँ के दो सर्वाधिक महत्वपूर्ण मंदिरों, ममलेश्वर तथा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के मध्य से भी होकर बहती है।
ओंकारेश्वर में नर्मदा के घाटों का अपना ही एक जीवन है। चारों ओर रंगबिरंगी नौकायें दिखाई पड़ती हैं जिनमें कुछ, लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक ले जाती हैं तो कुछ, लोगों को द्वीप के चारों ओर घुमाती हैं।आप सब जानते हैं कि नर्मदा अमरकंटक से निकलकर ओंकारेश्वर होते हुए भरूच के निकट अरब महासागर में मिल जाती है। नर्मदा की इस यात्रा के बीचोबीच स्थित ओंकारेश्वर को नर्मदा का नाभि स्थल भी कहा जाता है। इसीलिए नर्मदा परिक्रमा आरम्भ करने के लिए यह सर्वथा उपयुक्त स्थान है। जो यात्री इस परिक्रमा को ओंकारेश्वर के बजाय अमरकंटक से आरम्भ करते हैं, उनके लिए भी ओंकारेश्वर एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
आदि शंकराचार्य एवं ओंकारेश्वर
केरल में जन्मे आदि शंकराचार्य ने अपने ३२ वर्ष के लघु जीवनकाल में ना केवल सम्पूर्ण भारत की यात्रा की बल्कि भारत के ४ कोनों में ४ मठों की भी स्थापना की। इससे भारत के चारों दिशाओं में दार्शनिक चिंतन आरम्भ हो सका। आदि शंकराचार्य जब पहली बार अपने गृहनगर कलडी से बाहर यात्रा पर निकले थे, तब वे अपने गुरु, गोविन्द भगवत्पाद से शिक्षा प्राप्त करने ओंकारेश्वर ही पहुंचे थे। ओंकारेश्वर में ही शंकराचार्य ने वेदान्त में महारथ प्राप्त की थी। जनमानस को आसान शब्दों में वेदान्त समझाने के लिए उस पर टिप्पणियाँ लिखी थीं। ओंकारेश्वर मन्दिर के नीचे एक गुफा में उन्होंने माँ काली का ध्यान कर, तपस्या भी की थी।गोविन्देश्वर गुफा, जहां उन्होंने तपस्या की थी, अब भी यहाँ है। भीतर प्रवेश करने के लिए इस गुफा में दो मुख हैं। गुफा के भीतर, बीचों बीच आदि शंकराचार्यजी की एक प्रतिमा स्थापित है। यहाँ निर्मित स्तंभों व पत्थरों पर की गयी नक्काशी देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे कालान्तर में इस गुफा को मंदिर में परिवर्तित कर दिया था। कब? कोई नहीं जानता। गुफा के दाहिनी ओर कुछ सीड़ियाँ हैं जो एक अलंकृत द्वार के भीतर ले जातीं हैं। वहां एक छोटा कक्ष है। मैं सोचने लगी, कदाचित यहीं आदि शंकराचार्य कभी निवास करते थे। गुफा के दूसरी ओर अत्यंत संकरी सीड़ियाँ हैं जो कदाचित ऊपर स्थित मंदिर के भीतर ले जातीं हैं।इस गुफा के भीतर बैठ कर ललिता सहस्त्रनाम जपने की मेरी अभिलाषा इस यात्रा में पूर्ण हुई। मुझे गुफा में कुल ४५ मिनट अकेले बैठने का अवसर मिला। कभी आदि शंकराचार्यजी ने जिस प्रकार यहाँ देवी से संवाद साधा था, मैंने भी देवी से संपर्क करने की चेष्टा की।