फूलमाली पुरा में युवक फांसी पर झूला
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज, शुक्रवार को एक युवक फाँसी के फंदे पर झूल गया।मृतक रातड़िया तालाब के पास फूल मालीपुरा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दुर्गा पिता विक्रम माली उम्र 20 वर्ष है।घटना के वक्त वह घर अकेला ही था।माता पिता किसी कार्य से बाहर गए हुवे थे।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।