पंजीकृत नियोक्ताओं से समन्वय कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करें - कलेक्टर श्री शर्मा :प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने हेतु संबंधित विभागों की बैठक आयोजित
शब्द संचार न्यूज, आगर-मालवा-कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से जो मजदूर जिले में अन्य राज्य एवं जिलों से आएं हैं, उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करवाना है। इस हेतु सभी संबंधित विभाग रोजगार सेतू एप्प पर पंजीकृत जिले के नियोक्ताओं से समन्वय कर, अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को रोजगार पर लगाएं। जिन विभागों के ठेकेदारों ने अपना पंजीयन अभीतक नहीं करवाया है, उनका पंजीयन एप्प पर करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उनके यहां कौन से कार्य हेतु पद रिक्त एवं कितने पद रिक्त है, उनकी जानकारी प्राप्त की जाए।
कलेक्टर आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रवासी मजदूरां को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सभी संबंधित विभाग एवं पंजीकृत ठेकेदारों की बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु सभी नगरीय निकायों के सीएमओं को निर्देश देते हुए कहा कि योजनान्तर्गत शहरी पथ पर ठेला, गुमटी से सामग्री विक्रय करने वाले छोटे पथ व्यवसायियों का लक्ष्यानुसार पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जो पथ व्यावसायी पंजीकृत है, उन्हें 10 हजार रुपए की कार्यशील पूँजी ऋण प्रदान कराने हेतु बैंकों से समन्वय कर कार्यवाही की जाए। सभी सीएमओ इस कार्य को पूरी गंभीरता से करें, किसी प्रकार की लेटलतीफी न करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहें तथा अपात्रों को किसी भी स्थिति में लाभ न मिलें। इसके लिए कच्चे मकानों का सर्वे कराकर पात्र एवं अपात्र की जांच कर सूची फायनल करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्षाकाल में शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएं, सीएमओं दिन में कम से कम एक बार भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लें। भ्रमण के दौरान यह भी देखें की कहीं बारिश के पानी का जमाव तो नहीं हो रहा है और होता है तो उसकी तत्काल निकासी करवाएं। साथ ही सभी सीएमओं को नगरीय क्षेत्रों को रहवासियों को शुद्ध एवं साफ पेयजल प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नलों से पानी गंदा आने की सूचना मिलने पर उसका तत्काल निराकरण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दौरान बाढ़ एवं अतिवर्षा से कोई जनहानि न हो, इसके लिए सभी संबंधित पूर्व तैयारियों के साथ तत्पर रहते हुए, होमगार्ड विभाग से समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बारिश के दौरान सभी तालाब, बांध की निगरानी करवाई जाएं।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ ने कहा कि पंजीकृत नियोक्ता अपने लक्ष्यानुसार प्रवासी मजदूरों को रोजगार करें। साथ ही संबंधित विभाग मजदूरों के रोजगार संबंधी जानकारी की प्रविष्टी पोर्टल पर कर जानकारी उपलब्ध कराएं। जिन ठेकोदारों ने पंजीयन नहीं करवाया है, उनका पंजीयन करवाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट हर्ष जैन, एलडीएम ऋषि कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे, श्रम पदाधिकारी केबी मिश्रा, सीएमओ आगर केसी जाट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओं मौजूद रहे।