मुख्यमंत्री श्री चौहान कल आगर में विकास कार्यां का भूमि पूजन,लोकार्पण व हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 14 जुलाई, मंगलवार को आगर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान नई कृषि उपज मंडी आगर में आयेजित विकास कार्यां का भूमि पूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला पंचायत के सभागृह में किल कोरोना अभियान के तहत् जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान, 14 जुलाई, मंगलवार को अपरान्ह 03ः00 बजें आगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले से 05ः30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।