कुए में मिली लाश:केवड़ा भैरव मंदिर मार्ग के पास की घटना
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- केवड़ा स्वामी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बने कुए से एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान हेमंत शर्मा उम्र लगभग 50 निवासी हाटपुरा के रूप में की गई है।फिलहाल यह पता नही चल सका है कि मृतक कुए के पास कैसे पहुचा।यह आत्महत्या है तो किन कारणों के चलते मृतक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इसी कुए में कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी थी।