कोविड-19 सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का राज्य स्तर से आए अधिकारी ने किया निरीक्षण 

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर जिले में की गई व्यवस्थाओं का जायजा गुरूवार को राज्य स्तर से आए अधिकारी जय विजय (आईएएस) के द्वारा लिया गया। उन्होंने कलेक्टर अवधेश शर्मा के साथ जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी तथा सीएमएचओ एवं सीएस को जिले में कोरोना संक्रमण के फेलाव को रोकने हेतु फीवर क्लीनिक सेंटर का दक्षतापूर्ण संचालित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने फिवर क्लीनिक के सामने टीन शेड शिघ्र लगाने एवं सर्दी, खांसी एवं बुखार के आने वाले मरीजों को उचित परामर्श एवं सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार, सीएस डॉ. पालीवाल, डॉ. शशांक सक्सेना, डॉ. डी एस परमार, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ.राजीव बरसेना आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

पेंच अभ्यारण में टाइगर व अन्य जंगली जानवरों को निहार कर रोमांचित हुए आगर के विद्यार्थी