किल कोरोना अभियान :सातवें दिन 8,064 घर एवं 41,643 सदस्यों का सर्वे  

आगर-मालवा, शब्द संचार न्यूज -स्पेशल फिवर स्क्रीनिंग केम्पेन किल कोरोना के सातवें दिन मंगलवार को जुलाई को जिले में सर्वे दलों द्वारा 8064 घर व 41,643 परिवार के सदस्यों का सर्वे किया गया। जिले में विगत सात दिनों में कुल 68717 घर एवं 364393 परिवारों का सर्वे हो चुका हैं। इसमें 844 व्यक्ति सर्दी, बुखार, खासी के मरीज मिलें है। 


           सर्वे दलों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार विकासखण्ड नलखेड़ा के 1,836 घर व 9,172 सदस्य, सुसनेर के 2140 घर व 11604 सदस्य, बड़ौद के 1712 घर व 9256 सदस्य, कानड़ के 1802 घर व 9583 सदस्य तथा अर्बन आगर के 574 घर व 1992 सदस्यों का सर्वे किया। 


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया