जिले में कोरोना से हुई तीसरी मोत:पटेल वाड़ी के व्यक्ति ने उज्जैन में दम तोड़ा
आगर मालवा, शब्द संचार न्यूज-कल शनिवार को आगर पटेल वाड़ी निवासी एक बुजुर्ग उज्जैन में हुई जांच के दौरान पॉजिटिव मिला था। उनका उपचार उज्जैन में ही जारी था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब रहे कि इसके पहले भी आगर जिले में कोरोना से दो मौत हो गईं थी।