जिले में दो और पॉजीटिव:कोरोनो रिलीज को लेकर सुस्त है स्वास्थ अमला
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- जिले में शुक्रवार को दो और व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23 हो गई है। जिनमें से 15 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, दो की मृत्यु तथा 6 उपचारत है। कोरोना रिपोर्ट को लेकर स्थानीय स्वास्थ अमला बेहद ही लचर है। आज जिन दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उनकी रिपोर्ट सुबह ही आ गई थी। मगर अधिकृत जानकारी शाम को दी गई।जिला मीडिया अधिकारी का कहना है कि इसी तरह की रिलीज जारी की जाती है।बेशक नाम बताने व छापने की मनाही है मगर यह बताया जा सकता है कि किस इलाके में पॉजिटिव पाए गए है। आगर,सुसनेर,बडौद या नलखेड़ा के गली मोहल्ले तो उल्लेखित होना चाहिए।शाम को जो बुलेटिन जारी किया जाता है उसमें महज संख्या बताई जाती है।