जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तरों पर हुआ विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राज्य शासन की मंशाअनुसार आज शनिवार को जिले के प्रत्येक विकास खंड स्तरों पर विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के अवसर पर जिला स्तर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद विषनार, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव बरसेना, मेडिकल ऑफिसर डॉ यशवंत नायक ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयोजित पखवाड़े के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एवं आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 5-5 केस लाने के लिए निर्देश दिए एवं लक्षित दंपतियों को उनकी इच्छा के अनुसार परिवार कल्याण के लिए अस्थाई साधनों के उपयोग हेतु प्रेरित करे। एवं दिए गए निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ शोभा पाटीदार डॉक्टर कृष्णा वर्मा बी ई ई भगवान सिंह डगवाल बीसीएम विष्णु पवार उपस्थित रहे।