CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज-


श्री संस्कार अकेडमी आगर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित किया गया। जिसमें छात्रा संजना मित्तल ने (Accountancy में सर्वाधिक 95 अंक के साथ) 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काॅमर्स ग्रुप में संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा जान्हवी अटल (Economics में सर्वाधिक 99 अंक) के साथ 93.6 प्रतिशत एवं अवंतिका तंवर (Business Studies में सर्वाधिक 94 अंक) के साथ 90 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।


इसी प्रकार छात्र मनन अटल (Chemistry में सर्वाधिक 95 अंक) के साथ 87.4 प्रतिशत प्राप्त कर मेथ्स ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं छात्र फैजान अहमद खान (Geography में सर्वाधिक 87 अंक) के साथ 84.4 प्रतिशत प्राप्त कर आर्ट्स ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे।


इसी प्रकार संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं आकाश पंवार (Biology में सर्वाधिक 85 अंक एवं Horticulture में सर्वाधिक 97 अंक), दिव्यांश जायसवाल (Mathematics में सर्वाधिक 93 अंक), दिया गर्ग (Physical Educationमें सर्वाधिक 98 अंक), संस्कार जैन (Banking में सर्वाधिक 97 अंक), जान्हवी शर्मा (Marketing में सर्वाधिक 91 अंक) ने विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का गौरव बढ़ाया।


विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में संस्था से 91 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 66 विद्यार्थियों ने प्रथम एवं 11 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर कुल 77 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 02 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे एवं 11 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई। यह जानकारी संस्था सचिव डाॅ. पंकज अटल ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया