भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुचाये-प्रदेश महामंत्री
शब्द संचार न्यूज,आगर मालवा- आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित चुनाव प्रबंध समिति व कोर कमेटी एवं समन्वय समिति की बैठक अलग - अलग तीन चरणों में सोमवार को अग्रसेन वाटिका में सम्पन्न हुई। बैठक के पूर्व डां. श्यामाप्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर,प्रदेश मंत्री पंकज जोशी,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी,विधानसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, सह प्रभारी सतीश सिहंल,विस्तारक अम्रतलाल शर्मा की अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में चुनाव की दृष्टि से अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
श्री गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं यह व्यक्तिवादी पार्टी नहीं बल्कि कार्यकर्ता आधारित पार्टी है कार्यकर्ता ही पार्टी को चुनाव जिताता है हमारे प्रदेश नेतृत्व ने जो तय किया है बूथ सम्मेलन ग्राम केंद्र सम्मेलन मंडल सम्मेलन एवं विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन इनसे हमारा बूथ मजबूत करने का कार्य करेगा। बुथ जीता चुनाव जीता का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता जुट जाएं और हमें इन बूथ सम्मेलनों में सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी बनाते हुए सभी का समावेश इन बूथ सम्मेलन में हो यह चिंता करना है। आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर मैं यह कहता हूं कि आगर विधानसभा होने वाले 24 उपचुनाव में सबसे अधिक मतों से जीत कर इतिहास बनाएगी।
भाजपा प्रदेश मंत्री पंकज जोशी ने बताया कि चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उनके प्रत्येक बूथ पर समितियों के पुनर्गठन का कार्य तेजी से संपन्न किया जाएगा। इसके बाद बूथ सम्मेलन, सेक्टर सम्मेलन, मंडल सम्मेलन और तत्पश्चात विधानसभा सम्मेलनों के कार्यक्रमों को संपन्न कराया जाएगा। प्रबंध समिति ने कमलनाथ सरकार की विफलताओं, जनता के साथ किए गए धोखे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और विचार पर किए गए हमले को पूरी ताकत के साथ उठाने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ सरकार की जन विरोधी नीतियों को पूरी ताकत के साथ जनता तक ले जाएगी, साथ ही भारतीय जनता पार्टी की 15 साल की सरकार और अभी 3 महीने की सरकार की विराट उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाया जाएगा। मध्यप्रदेश में जनकल्याण की योजनाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा किस प्रकार कुचला गया, वैचारिक रूप से कितने हमले हुए और हमारे कार्यकर्ताओं को किस प्रकार चुन-चुन के डेढ़ साल तक सताया गया, यह सारे विषय चुनाव में समाज के सामने लाए जाएंगे। प्रबंध समिति ने एक राय से कहा की कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल में पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया। रेत माफिया ,खनन माफिया और शराब माफिया के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरे देश में मध्यप्रदेश की छवि खराब हुई। मध्यप्रदेश जिस कोरोना संकट में जाकर फंसा, वह भी कांग्रेस सरकार की लापरवाही का परिणाम था। समिति में शिवराज सिंह जी के नेतृत्व वाली सरकार और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। विधानसभा प्रभारी श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता अपने अपने दायित्वों का पालन पुर्व अनुसार पुर्ण निष्ठा के साथ करेगें।जिससे हमें आने वाले उपचुनाव में ऐतिहासिक मतों से विजय प्राप्त होगी। इस चुनाव समिति बैठक में भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारी व चुनाव प्रबंध समिति एवं कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।बैठक का संचालन सतीश सिहंल ने किया। एवं आभार कैलाश गवली ने माना।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।