बरखेड़ा का निरीक्षण जिला पंचायत CEO ने दिए निर्देश

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत लोधाखेडी के ग्राम बरखेडी में कन्टेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ ने जनपद पंचायत बड़ौद के सहायक यंत्री, ग्राम के प्रधान, सचिव को शासन के निर्देशों का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिए कि सभी संबंधित व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन करे। सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनेटाईजिंग करे पॉजिटीव पाए गए व्यक्ति के परिवार के समस्त व्यक्तियों को फेस मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर उपलब्ध कराना एवं हेण्ड़ हाईजीन एवं पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाल पालन करवाना सुनिश्चित करें। 


  कंटेनमेंट एरिया के पोस्टर/फ्लेक्स/बैनर जिला कन्ट्रोल रूम से प्राप्त कर समुचित स्थान पर चस्पा किया जाना। व्यक्तियों की सेंपलिंग प्राप्त करना। पॉजिटीव पाए गए व्यक्ति के परिवार के समस्त व्यक्तियों को सूचित किया जाए कि परिवार का कोई सदस्य अन्य लोगों के संपंर्क में आता हैं तो संबंधित पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया