बैंक कर्मचारी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- छावनी सदर बाजार हंसराज गली में कल एक बैंककर्मी पॉजिटिव मिला था।आज उसकी पत्नी की रिपार्ट भी पॉजिटिव आई है।जिले में अब कुल प्रकरण 20 हो गए है। 14 स्वस्थ, 2 की डेथ और अब है 4 केस एक्टिव है।