अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा


मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है। उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation professional working* का पुरस्कार श्रीमती मौसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया।बीपुस्तक लेखन हेतु *Best significant professional working* का पुरस्कार सुश्री सीमा शर्मा उज्जैन संभाग जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया। *Best Zonal ADPO Ujjain Zone* का पुरस्कार पवन सोलंकी एडीपीओ शाजापुर को दिया गया। *Maximum Number of Written Final Argument* का पुरस्कार अनूप गुप्ता एडीपीओ शाजापुर को दिया गया ।


उपरोक्त पुरस्कार/ ट्रॉफी से सम्मानित होने पर सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन शाजापुर , श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर, श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर , अभियोजन अधिकारीगण सचिन रायकवार, यजुर्वेन्द्र सिंह खींची , अजय शंकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह धाकड़, कमल सिंह गोयल, अजय बुंदेला आदि अधिकारी/ कर्मचारीगण ने उन्हें शुभकामनाएं दी। जानकारीजिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया