आगर में कोरोना ने फिर दी दस्तक:सदर बाजार छावनी का बैंककर्मी आया पॉजिटिव
शब्द संचार न्यूज आगर-मालवा- आगर में कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है।जिला मुख्यालय के सदर बाजार छावनी में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।जिले में उपलब्ध ट्रू नेट मशीन में 32 वर्षीय युवक आया पॉजिटिव।उसने सोमवार को ही जाँच करवाई थी।युवक एक निजी बैंक में कार्यरत है। जिले में अब कुल पॉजिटिव 19 हो गए है। 14 स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। 2 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 3 उपचाररत है। युवक को रात को ही असोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।