24 घण्टे में सात व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव:जिले में कोरोना का अर्धशतक

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- जिले में शनिवार दोपहर 04ःबजे तक बीते चौबीस घंटों में 07 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कुल 50 व्यक्ति संक्रमित हुए है।जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, दो की मृत्यु हो चुकी है, 20 एक्टिव केस है।आज प्राप्त कोरोना पॉजिटिव में सोयत से भी 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना है।ग्राम सल्याखेड़ी से 1व आगर के नाना बाजार से एक पॉजिटिव ओर मिला है।आगर के ही पटेलवाड़ी में भीआज एक 70 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया