Posts

Showing posts from July, 2020

गजल

Image
मिली जब से ख़बर तेरी गली की ज़रूरत रास आई ज़िंदगी की नहीं होती हैं पूरी मरते दम तक हज़ारों ख़्वाहिशें हैं आदमी की किसी का ग़म सुनेगा किसको फ़ुर्सत पड़ी है सबको अपने अपने जी की कहे तो जा रहे अशआर कितने कमी है उनमें लेकिन ताज़गी की बग़ावत कर ली आख़िर तीरगी से जला कर एक शम्मां रोशनी की सम्पर्क सूत्र: 103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी, नज़दीक इम्प्रेशन इंस्टिट्यूट हाँसी 125033 ज़िला हिसार(हरियाणा) मोबाईल नंबर:9996266210

जानिए 5 अगस्त 2020 को ही क्यों चुना गया राम मंदिर निर्माण की तारीख:राम मंदिर निर्माण से 5 अगस्त 2020 से अयोध्या नगरी विश्व पटल पर छा जाएगी 

Image
ज्योतिषियों के अनुसार यदि निर्धारित समय राम मंदिर का भूमि पूजन सकुशल संपन्न हो गया तो अयोध्या विश्व पटल पर छा जाएगी।उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री भी 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए शास्त्र सम्मत शुभ तिथि बताते हैं और कहते हैं कि यदि इस दिन राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ विधि-विधान पूर्वक सकुशल संपन्न हो गया तो अयोध्या विश्व पटल पर छा जाएगी।    उन्होंने बताया कि 5 अगस्त दोपहर 12 बजकर 15 मिनट का मुहूर्त मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए निर्धारित किया गया है।ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री बताते हैं कि 5 अगस्त 2020 को द्वितीया तिथि है। साथ ही शतभिषा व घनिष्ठा नक्षत्र के साथ अभिजीत मुहूर्त का भी संयोग बन रहा है। पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि दोपहर 11 बजे से 12:50 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है।साथ ही भाद्रपद महीने में सिंह राशि में सूर्य रहते हैं जो गृहारंभ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके अलावा तुला लग्न, शतभिषा व घनिष्ठा नक्षत्र का संयोग राम मंदिर निर्माण के लिए इस तिथि को अत्यंत प्रभावकारी बना रहा हैं। कृष्ण पक्ष की द्वितीया को शतभिषा नक्षत्र और...

तेज हुई कोरोना की रफ्तार:आज फिर निकले 6 पॉजिटिव

आगर मालवा- जिले में आज फिर 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले है।कल भी 7 पॉजिटिव निकले थे। कल ज्यादातर लोग आगर के थे।जबकि आज 5 लोग बडौद के है।जबकि 1 पॉजिटिव मोड़ी में मिला है। जनसंपर्क विभाग द्वारा कल सोमवार को जारी समाचार के मुताबिक कल तक जिले में 57 पॉजिटिव थे।इस लिहाज से पॉजिटिव संख्य 63 पर पहुँच गई है।

आज फिर निकले 7 कोरोना पॉजिटिव

Image
आगर मालवा- जिले में आज फिर 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले है।  बताया जा रहा है कि 4 पटेलवाड़ी,1 खिरनी तकिया 1 नगर सैनिक आगर में पॉजिटिव है।जबकि 1 देहरिया सुसनेर में पॉजिटिव मिला है।कुल मरीजो का आंकड़ा 57 हो गया है।

श्रावण, सोमवती अमावस्या कल:अन्य कई योग भी बन रहे है वर्षो बाद

Image
शिव भक्तों के लिए सावन का महीना अपने आराध्य देव की उपासना का महीना होता है। सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव समर्पित होता है ऐसे में अगर सावन के महीने में सोमवार के दिन शिव पूजा करने पर हर तरह की मनोकामना अवश्य पूरी होती है। कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की लालसा में सावन के सोमवार के दिन व्रत रखती हैं। वहीं विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने लिए भी सावन का महीने का महत्व होता है।   मान्यता है कि जब देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन हुआ था तब उस दौरान समुद्र से निकले विष का पान भगवान शिव ने किया था। ताकि इस विष का असर संपूर्ण सृष्टि पर न पड़ें। विष के पीने से भगवान शिव के शरीर का ताप का काफी बढ़ गया था और उनको काफी परेशानी होने लगी थी। तब देवताओं ने भगवान शिव को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने उन पर पानी की जमकर बौछारें डाली थी। यह महीना उस समय सावन का था। तभी से हर वर्ष सावन के महीने में भगवान शिव को जलाभिषेक करने की परंपरा है।   साल 2020 में करीब 16 वर्षों के बाद 'सोमवती अमावस्या' का संयोग बन रहा है। सोमवती अमावस्या पर भोलेनाथ क...

जिले में कोरोना से हुई तीसरी मोत:पटेल वाड़ी के व्यक्ति ने उज्जैन में दम तोड़ा

आगर मालवा, शब्द संचार न्यूज-कल शनिवार को आगर पटेल वाड़ी निवासी एक बुजुर्ग उज्जैन में हुई जांच के दौरान पॉजिटिव मिला था। उनका उपचार उज्जैन में ही जारी था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब रहे कि इसके पहले भी आगर जिले में कोरोना से दो मौत हो गईं थी।

24 घण्टे में सात व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव:जिले में कोरोना का अर्धशतक

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- जिले में शनिवार दोपहर 04ःबजे तक बीते चौबीस घंटों में 07 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कुल 50 व्यक्ति संक्रमित हुए है।जिनमें 28 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, दो की मृत्यु हो चुकी है, 20 एक्टिव केस है।आज प्राप्त कोरोना पॉजिटिव में सोयत से भी 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना है।ग्राम सल्याखेड़ी से 1व आगर के नाना बाजार से एक पॉजिटिव ओर मिला है।आगर के ही पटेलवाड़ी में भीआज एक 70 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

पारिवारिक कार्यक्रम, जन्मदिन, सालगिराह आदि समारोह में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे:सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक कार्य एवं त्यौहारों का आयोजन करना प्रतिबंधित

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देश एवं डबल्यूएचओ द्वारा कोरोना को घोषित वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य के कल्याण एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् आगर-मालवा जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक कार्य एवं त्यौहारों का आयोजन करना प्रतिबंधित किया है।     जारी आदेशानुसार जिले में धार्मिक जुलूस या रैली नहीं निकाली जाएगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित नहीं की जाएगी। धार्मिक/ उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगें। साथ ही फेस कवर एवं सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करेंगें। विवाह समारोह में 20 से अधिक मेहमान सम्मिलित नही हांंगे। इसमें वर-वधु पक्ष के 10-10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे। किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्मदिन, सालगिराह आदि समारोह में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। अंति...

मुख्यमंत्री ने 4147.95 लाख के विकास कार्यां का लोकार्पण एवं 2523.81 लाख के कार्यां का भूमि पूजन किया

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 4147.95 लाख के 15 विकास कार्या का लोकार्पण एवं 2523.81 लाख के 15 विकास कार्या का भूमि पूजन किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आगर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तीन कार्य कांकर, लापाखेड़ी एवं देहरिया नाना प्राथमिक शाला भवन लागत 13.43-13.43 लाख, मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विवि कम्पनी के दस ग्रामों में 3.15 एमव्हीए क्षमता के नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र लागत 1732.58 लाख, लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत दो कार्य बड़ागांव से गोयल मार्ग लागत 455.83 लाख एवं श्यामपुरा से कालवा बालाजी मार्ग लागत 295.11 लाख का भूमि पूजन किया।    इसी तरह नगर पालिका परिषद् आगर के दो कार्य गवली एवं माली समाज श्मशान श्रृद्धांजलि हॉल लागत 54.47 लाख, बाम्बेघाट श्रृद्धांजलि हॉल, शेड़ एवं बाउन्ड्रीवॉल कार्य 43.86 लाख, म.प्र. ग्रामीण सडक विकास विभाग के दो सड़क निर्माण पालड़ा से लाड़वन 522.42 लाख, आगर से हनुमान निपानिया 532.09 लाख, जल संसाधन विभाग अन्तर...

आगर-मालवा जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा-मुख्यमंत्री श्री चौहान 

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले में नई कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगर-मालवा जिले के विकास में मैने पहले भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी, आगे भी नहीं छोडूंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता एवं किसानों की सरकार है। सरकार प्रदेश की जनता के विकास के लिए कृत-संकल्पित है। कोविड-19 संकट के इस दौर में प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी हैं, उन्हें कोई परेशानी न होने दी जाएगी। प्रदेश में राशन सामग्री की कमी नहीं हैं, लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों को मुफ्त राशन बांटा हैं, आवश्यकता पड़ने पर आगे भी गरीब परिवारों को राशन सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाने की व्यवस्था की गई एवं एक-एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में जमा करवाई, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हों। प्रवासी मजदूरों को अब प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।    मुख्यमंत्री श्र...

नाबार्ड के 39वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- राष्ट्रीय ग्रामीण एंव कृषि विकास बैंक (नाबार्ड) का 39 वां स्थापना दिवस पर एमपीकॉन लिमिटेड आगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।  कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ऋषिकेश शर्मा ने नाबार्ड के कार्यां के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा स्व-रोजगार स्थापित करने विषय पर मार्गदर्शन दिया। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे ने उपस्थित छात्रों का स्व-रोजगार विषय पर मार्गदर्शन देते हुए शासन की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के बारे में बताया। सहायक प्रबंधक मुकेश वैष्णव ने शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिला रोजगार कार्यालय से जिला रोजगार अधिकारी श्री संजीव पाटिल रोजगार के क्षेत्रों में छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। एमपीकॉन लिमिटेड जिला आगर मालवा से कार्यक्रम समन्वयक राकेश चौहान ने छात्रो को भविष्य में अपनी प्रतिभाओं को बढाने के लिए प्रोत्साहित किया।     कार्यक्रम में ओवरसीज प्रायवेट लिमिटेड प्रबंध संचालक ममता शर्मा, मास्टर ट्रेनर परवेज खान, आयुष सक्सेना, हिमान्शु वर्मा आदि कार्यक्रम मे...

कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम व हेलीपेड स्थल का निरीक्षण

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कल मंगलवार, 14 जुलाई को जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने नई कृषि उपज मंडी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियां का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए।    कलेक्टर एवं एसपी ने बैजनाथ में बनाए गए हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यस्थाओं की करने हेतु एसडीएम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड पर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करें।    निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एडिशनल एसपी कमल मौर्य, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीओपी आगर, संयुक्त कले...

मुख्यमंत्री श्री चौहान कल आगर में विकास कार्यां का भूमि पूजन,लोकार्पण व हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 14 जुलाई, मंगलवार को आगर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान नई कृषि उपज मंडी आगर में आयेजित विकास कार्यां का भूमि पूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला पंचायत के सभागृह में किल कोरोना अभियान के तहत् जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान, 14 जुलाई, मंगलवार को अपरान्ह 03ः00 बजें आगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले से 05ः30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

Image
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- श्री संस्कार अकेडमी आगर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित किया गया। जिसमें छात्रा संजना मित्तल ने (Accountancy में सर्वाधिक 95 अंक के साथ) 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काॅमर्स ग्रुप में संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा जान्हवी अटल (Economics में सर्वाधिक 99 अंक) के साथ 93.6 प्रतिशत एवं अवंतिका तंवर (Business Studies में सर्वाधिक 94 अंक) के साथ 90 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार छात्र मनन अटल (Chemistry में सर्वाधिक 95 अंक) के साथ 87.4 प्रतिशत प्राप्त कर मेथ्स ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं छात्र फैजान अहमद खान (Geography में सर्वाधिक 87 अंक) के साथ 84.4 प्रतिशत प्राप्त कर आर्ट्स ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं आकाश पंवार (Biology में सर्वाधिक 85 अंक एवं Horticulture में सर्वाधिक 97 अंक), दिव्यांश जायसवाल (Mathematics में सर्वाधिक 93 अंक), दिया गर्ग (Physical Educationमें सर्वाधिक 98 अंक), संस्कार जैन (Banking में सर्वाधिक 97 अंक), जान्हवी शर्मा (M...

कोरोना का संडे स्पेशल: तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजीटिव

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी संशोधित हेल्थ बुलेटिन अनुसार जिले में रविवार को तीन व्यक्तियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 28 हो चुकी है। जिनमें से 15 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, दो की मृत्यु तथा 11 उपचारत् है।

श्रावण विशेष :भगवान श्री राम द्वारा स्थापित ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम कहलाता हे दक्षिण का काशी

Image
  जिस प्रकार धातुओं में सोना, रत्नों में हीरा, प्राणियों में इंसान अद्भुत होते हैं उसी तरह समस्त तीर्थ स्थलों में इन चार धामों की अपनी महता है। इन्हीं चार धामों में से एक है दक्षिण भारत का काशी माना जाने वाला रामेश्वरम। यह सिर्फ चार धामों में एक प्रमुख धाम ही नहीं है बल्कि यहां स्थापित शिवलिंग को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। आइये जानते हैं तमिलनाडु प्रांत के रामनाथपुरम जिले में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर के बारे में। पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख मिलते हैं कि जब भगवान श्री राम ने लंका पर चढ़ाई की तो विजय प्राप्त करने के लिये उन्होंनें समुद्र के किनारे शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की पूजा की थी। इससे प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने श्री राम को विजयश्री का आशीर्वाद दिया था। आशीर्वाद मिलने के साथ ही श्री राम ने अनुरोध किया कि वे जनकल्याण के लिये सदैव इस ज्योतिर्लिंग रुप में यहां निवास करें उनकी इस प्रार्थना को भगवान शंकर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके अलावा ज्योतिर्लिंग के स्थापित होने की एक कहानी और है इसके अनुसार जब भगवान श्री राम लंका पर विजय प्राप्त कर लौट रहे थे तो उन्होंनें गंधम...

टोटल लॉकडाउन:जिले के सभी धार्मिक स्थल रहेंगे बंद:मुख्य पुजारी करेंगे सुबह एवं शाम की आरती:श्रद्धलुओं का दर्शन पर भी पाबंदी

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा रविवार को संपूर्ण जिले में लॉकडाउन किया गया है।   इसी परिपेक्ष्य में एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी माता मंदिर नलखेड़ा, बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर सहित जिले के दोनों अनुभाग अंतर्गत आने वाले मंदिर एवं मस्जिदों को बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए है।रविवार को केवल मुख्य पुजारी के द्वारा मंदिर में सुबह एवं शाम का पूजन कार्य करने हेतु खोल जाएगा। शेष समय सभी धर्मिक स्थल बन्द रखे जाएंगे। रविवार को धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नही होगी तथा मंदिर में दर्शन के लिए आना प्रतिबंधित रहेगा।

आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की बनेगा पहचान-श्री हाडा:मोदी सरकार ने किसानों के लिए वन नेशन वन मार्केट की योजना बनायी

Image
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- प्रदेश भाजपा के मार्गदर्शन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शुजालपुर जसंवतसिंह हाडा ने कहा कि देश में कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी को इतने बड़े देश में नियंत्रण करने का कार्य देश की जनता के सहयोग से केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है।आने वाले भविष्य में भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आव्हान किया गया कि वोकल फॉर लोकल एवं मेक इट ग्लोबल का ज्ञान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनायेगा ताकि स्थानीय उद्यमी और व्यवसाय सशक्त बन सके।आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बने इसलिए मोदी सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया। जिससे छोटे उद्यमी क्रेडिट सुविधा का लाभ लेकर अपना कारोबार स्थापित कर सकेगा।   केन्द्र सरकार ने ग्लोबल टेंडर्स पर रोक लगाकर देश के अंदर के कारोबारियों को बड़ी मदद् पहुंचाने का कार्य किया है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण में देश के गांव गरीब मजदूर और किसानों की मदद् करने हेतु प्रधानम...

जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तरों पर हुआ विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन

Image
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राज्य शासन की मंशाअनुसार आज शनिवार को जिले के प्रत्येक विकास खंड स्तरों पर विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के अवसर पर जिला स्तर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद विषनार, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव बरसेना, मेडिकल ऑफिसर डॉ यशवंत नायक ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयोजित पखवाड़े के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एवं आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 5-5 केस लाने के लिए निर्देश दिए एवं लक्षित दंपतियों को उनकी इच्छा के अनुसार परिवार कल्याण के लिए अस्थाई साधनों के उपयोग हेतु प्रेरित करे। एवं दिए गए निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ शोभा पाटीदार डॉक्टर कृष्णा वर्मा बी ई ई भगवान सिंह डगवाल बीसीएम विष्णु पवार उपस्थित रहे।

जो व्यक्ति पात्र होने के बावजूद मुआवजा से वंचित है, उसे मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही करें

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कुण्डालिया वृहद् सिंचाई परियोजना की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बांध अन्तर्गत डूब प्रभावित गांवों के पुनर्वास एवं मुआवजा वितरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को डूब प्रभावितों ग्रामीणों की लम्बित शिकायते एवं उनकी समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि जो व्यक्ति पात्र होने के बावजूद मुआवजा से वंचित है, उसे मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही करें। भू-अर्जन संबंधी कार्यां में शासन के दिशा-निर्देशों का भलीभांति निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए जिन लोगों को मकान अर्जित किए है, यदि उन्हें एकमुश्त पुनर्वास भत्ता चाहिए, तो देने की कार्यवाही करें तथा जिनकी आवास निर्माण हेतु प्लाट की मांग है, उन्हें प्लाट उपलब्ध कराया जाए। इसके अन्तर्गत कौन व्यक्ति पात्र एवं अपात्र होगा इसकी जानकारी तैयार करें तथा प्रभावितों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने पुनर्वास अनुदान हेतु एक अलग से समिति गठित करते हुए समिति की जांच उपरां...

6 हजार 378 घर, 34 हजार 163 सदस्यों का सर्वे 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- किल कोरोना अभियान के ग्यारवें दिन शनिवार को 6 हजार 378 घर व 34 हजार 163 सदस्यों का सर्वे दलों द्वारा किया है। जिसमें से 83 व्यक्तियों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण पाएं गए है। जिलें में अब तक कुल 98 हजार 280 घर एवं 5 लाख 22 हजार 825 सदस्यों को सर्वे हो चुका हैं। इसमें 1261 व्यक्तियों के सर्दी, बुखार, खांसी लक्षण पाए गए है।  विकासखण्ड नलखेड़ा के 1 हजार 54 घर व 5 हजार 720 सदस्य, सुसनेर के 1 हजार 789 घर व 9 हजार 815 सदस्य, बड़ौद के 1 हजार 826 घर व 9 हजार 200 सदस्य, कानड़ के 1 हजार 534 घर व 8 हजार 594 सदस्य तथा अर्बन आगर के 175 घर व 834 सदस्य का सर्वे किया है।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 13 जुलाई को 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 13 जुलाई को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में दोपहर 03 बजे से आयोजित होगी। जिसकी अध्यक्षता सांसद करेंगे। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के आंकडों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान एवं अध्ययन, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पाटों की पहचान और उनके सुधार से संबंधित कार्य, गति सीमा और यातायात शांत करने वाले उपायों की समीक्षा, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करना सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।   जिला परिवहन अधिकारी ने सभी संबंधित को बैठक में नियत समय एवं दिनांक पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

नलखेड़ा व सुसनेर में दो क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा ने जिले के नलखेड़ा ग्राम गोठडा में (अम्बाराम पिता भेरूसिंह के घर से दिलीप सिंह के घर तथा प्रेमसिंह के आवास की गली तक) एवं सुसनेर के वार्ड नम्बर-06 पंडित गली कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। उक्त दोनों क्षेत्रों में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलें है।    मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के धारा 71 (1) एवं (2) में निहित शक्तियों को उपयोग कर जारी आदेशानुसार संक्रमित के निवास एरिया को इपिसेंटर घोषित करते हुए, इसकी 200 मीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया तथा इससे लगे 0.5 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना उचित होगा। प्रतिबंधात्मक आदेषों का क्रियान्वयन सुनिष्चित हो सकें, इसके लिए कंटेनमेंट एरिया के अन्दर भी आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। कंटेनमेंट एरिया एवं बफर झोन के बाहर के शेष नगरीय क्षैत्र में पैरामीटर कन्ट्रोल करने हेतु आवष्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से ल...

कल रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- रविवार 12 जुलाई को जिले मेंं टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दिन किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल, पेट्रोल पंप अखबार वितरण प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दूध की दुकाने प्रातः 6ः00 बजे से प्रात 9ः00 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी   उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा कोविड-19 वायरस की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में जनसामान्य के कल्याण एवं लोक शांति को कायम रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् आगर मालवा जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया है। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।  

जिले में मिले दो और कोरोना पॉजीटिव, कुल 25 पॉजिटिव

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार जिले में शनिवार को दो और व्यक्तियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 25 हो गई है। जिनमें से 15 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, दो की मृत्यु तथा 8 उपचारत् है।     

करंट लगने से ग्रामीण की मौत

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- शुक्रवार सुबह सोयत के नजदीक गांव कंवराखैडी में करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई। सोयत प्रतिनिधि दीपक जाटव ने बताया कि मृतक प्रभुलाल सेन उम्र 42 वर्ष खेत के नजदीक डीपी पर कोई कार्य कर रहा था।तभी वह करंट की चपेट में आ गया।

फूलमाली पुरा में युवक फांसी पर झूला

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज, शुक्रवार को एक युवक फाँसी के फंदे पर झूल गया।मृतक रातड़िया तालाब के पास फूल मालीपुरा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दुर्गा पिता विक्रम माली उम्र 20 वर्ष है।घटना के वक्त वह घर अकेला ही था।माता पिता किसी कार्य से बाहर गए हुवे थे।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

कुए में मिली लाश:केवड़ा भैरव मंदिर मार्ग के पास की घटना

Image
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- केवड़ा स्वामी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बने कुए से एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान हेमंत शर्मा उम्र लगभग 50 निवासी हाटपुरा के रूप में की गई है।फिलहाल यह पता नही चल सका है कि मृतक कुए के पास कैसे पहुचा।यह आत्महत्या है तो किन कारणों के चलते मृतक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इसी कुए में कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी थी।

श्रावण विशेष :सावन माह में बाबा परली वैधनाथ के दरबार में लगता हे कावड़ियों का मेला

Image
  भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर अवस्थित है, उसे 'वैद्यनाथधाम' कहा जाता है। यह स्थान झारखण्ड प्रान्त, पूर्व में बिहार प्रान्त के सन्थाल परगना के दुमका नामक जनपद में पड़ता है। पुराणों में ‘परल्यां वैद्यनाथं च’ ऐसा उल्लेख मिलता है, जिसके आधार पर कुछ लोग वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का स्थान 'परलीग्राम' को बताते हैं। 'परलीग्राम' निज़ाम हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। हैदराबाद शहर से जो रेलमार्ग परभणी जंक्शन की ओर जाता है, उस परभनी जंक्शन से परली स्टेशन के लिए रेल की एक उपशाखा जाती है। इसी परली स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर परलीग्राम है, जिसके पास ही ‘श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग अवस्थित है। यहाँ का मन्दिर अत्यन्त पुराना है, जिसका जीर्णोद्धार रानी अहिल्याबाई ने कराया था। यह मन्दिर एक पहाड़ी के ऊपर निर्मित है। पहाड़ी से नीचे एक छोटी नदी भी बहती है तथा एक छोटा-सा शिवकुण्ड भी है। . श्री शिव महापुराण के उपर्युक्त द्वादश ज्योतिर्लिंग की गणना के क्रम मे श्री वैद्यनाथ को नौवाँ ज्योतिर्लिंग बताया गया है। स्थान का संकेत करते हुए लिखा गया है कि ‘चित...

श्रावण विशेष:नर्मदा के पावन तट पर ओंकार ,ममलेश्वरम

Image
ओंकारेश्वर, नर्मदा नदी में स्थित एक अद्वितीय द्वीप 4 कि.मी. लंबा व 2कि.मी. चौड़ा यह द्वीप, चारों ओर नर्मदा नदी से घिरा छोटा पहाड़ दिखाई पड़ता है। आकाश से यदि इसे देखा जाये तो यह ॐ चिन्ह के सामान प्रतीत होता है। इसे ओंकारेश्वर कहे जाने के पीछे के कई कारणों में से एक कारण यह भी है। ॐ को एक आदियुगीन मौलिक ध्वनि माना जाता है जिससे सबकी उत्पत्ति हुई है।ऐसा माना जाता है कि सतयुग में जब श्री राम के पूर्वज, इक्ष्वाकु वंश के राजा मान्धता, नर्मदा स्थित ओंकारेश्वर पर राज करते थे, तब ओंकारेश्वर की चमक अत्यंत तेज थी। इसकी चमक से आश्चर्य चकित होकर नारद ऋषि भगवान् शिव के पास पहुंचे तथा उनसे इसका कारण पूछा। भगवान् शिव ने कहा कि प्रत्येक युग में इस द्वीप का रूप परिवर्तित होगा। सतयुग में यह एक विशाल चमचमाती मणि, त्रेता युग में स्वर्ण का पहाड़, द्वापर युग में तांबे तथा कलयुग में पत्थर होगा। पत्थर का पहाड़, यह है हमारे कलयुग का ओंकारेश्वर।ओंकारेश्वर एक जागृत द्वीप है। इस द्वीप के वसाहत का भाग शिवपुरी कहलाता है। ऐसा माना जाता है कि किसी काल में यहाँ ब्रम्हपुरी नगरी एवं विष्णुपुरी नगरी भी हुआ करती थीं। तीनों मिल...

अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा

Image
मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है। उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation professional working* का पुरस्कार श्रीमती मौसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया।बीपुस्तक लेखन हेतु *Best significant professional working* का पुरस्कार सुश्री सीमा शर्मा उज्जैन संभाग जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया। *Best Zonal ADPO Ujjain Zone* का पुरस्कार पवन सोलंकी एडीपीओ शाजापुर को दिया गया। *Maximum Number of Written Final Argument* का पुरस्कार अनूप गुप्ता एडीपीओ शाजापुर को दिया गया । उपरोक्त पुरस्कार/ ट्रॉफी से सम्मानित होने पर सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन शाजापुर , श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर, श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्त डीपीओ श...

श्रावण विशेष :भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति

Image
शिवपुराण के अनुसार महाप्रभु शम्भु के 12 ज्योतिर्लिंग है। जिनमें से भीमाशंकर छठा ज्योतिर्लिंग माना जाता है।सब दुखों को हरने वाला यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे से लगभग110 कि.मी.दूर भीमा नदी के तट पर सहाद्रि नामक पर्वत पर स्थित है।इस अवतार में भोलेनाथ ने बड़ी-बड़ी लीलाएं की हैं एवं लोकहित की कामना से साक्षात भगवान शंकर ज्योतिर्लिंग के रूप में अवतीर्ण हुए थे।उनका यह स्वरूप सभी प्राणियों के लिए कल्याण और सुख का आश्रय है। भीमा शंकर मंदिर नागर शैली की वास्तुकला से बना एक भव्य मंदिर है ।जिसमें प्राचीनता के साथ-साथ आधुनिक शैली का भी समावेश है।यह मंदिर लगभग 3 ,250 फ़ीट की ऊंचाई पर है ।शिवलिंग का आकर मोटा होने के कारण भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है ।भीमा शंकर मंदिर के पास कमलजा मंदिर है,जो माँ पार्वतीजी का ही अवतार है।माँ पार्वती का आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए इस मंदिर में भक्तों की लम्बी कतार लगी रहती है। भीम को मारकर शिव हुए भीमाशंकर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का उल्लेख "शिवपुराण" में मिलता है। शिवपुराण की कथा के अनुसार, रावण के भाई कुम्भकरण का एक पुत्र...

रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन ,कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवधेश शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन एवं गृह मंत्रालय के निर्देशों का परिपालन करते हुए एवं जिले में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जनसामान्य के कल्याण एवं लोक शांति को ध्यान में रखते हुए आगर मालवा जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया है कलेक्टर श्री शर्मा ने संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया है अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल, पेट्रोल पंप अखबार वितरण प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। दूध की दुकाने प्रातः 6:00 बजे से प्रात 9:00 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी   उक्त आदेश दिनांक 12 जुलाई 2020, 19 जुलाई 2020 एवं 26 जुलाई 2020 को प्रभावशाली रहेगा।टोटल लॉकडाउन अवधि में किसी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

कंटेकंटेनमेंट एरिया में प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करवाए:कलेक्टर ने किया ग्राम बरखेड़ा का निरीक्षण 

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जिले की लोधापुर ग्राम पंचायत के ग्राम बरखेड़ा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसके निवास क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए, शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी कंटेनमेंट एरिया हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति मेंं एरिया के अन्तर्गत लोगों का आवगमन न होने। एरिया को प्रतिदिन सेनेटाईज करवाया जाए तथा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के सर्वे करवाकर, उनके सैम्पल जांच हेतु लिए जाएं। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर वाले व्यक्तियों की जानकारी लेकर उन्हें होम कोरेन्टाईन करें तथा उनके सैम्पल भी जांच हेतु भेजे जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट एरिया के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।   इस दौरान एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

शीघ्र करवाये जीर्ण-शीर्ण भवनों एवं सड़कों की मरम्मत: कार्यपालन यंत्रियो की बैठक में जिलाधीश ने दिए निर्देश

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर अवधेश शर्मा ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, पीएमजेएसवाई, पीएचई, आदि विभागों के कार्यपालन यंत्रियों की बैठक लेकर विभाग के अन्तर्गत लम्बित कार्यां को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जो निर्माण कार्य होना है तथा शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु लंबित है, उनमें पत्राचार कर शीघ्र स्वीकृत प्राप्त करें, ताकि उसकी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जा सकें। कलेक्टर ने विभाग अन्तर्गत जिले में प्रचलित कार्य एवं निर्माणाधीन कार्यां की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवनों एवं सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडेय, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास के केएल कछावा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जयदेव गौतम, एमपीआरडीसी के अभिषेक गोखरू, आरईएस के कार्यपालन यत्री दिलीप डोंगरे सहित अन्य मौजूद रहें।

बरखेड़ा का निरीक्षण जिला पंचायत CEO ने दिए निर्देश

Image
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत लोधाखेडी के ग्राम बरखेडी में कन्टेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ ने जनपद पंचायत बड़ौद के सहायक यंत्री, ग्राम के प्रधान, सचिव को शासन के निर्देशों का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिए कि सभी संबंधित व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन करे। सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनेटाईजिंग करे पॉजिटीव पाए गए व्यक्ति के परिवार के समस्त व्यक्तियों को फेस मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर उपलब्ध कराना एवं हेण्ड़ हाईजीन एवं पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाल पालन करवाना सुनिश्चित करें।    कंटेनमेंट एरिया के पोस्टर/फ्लेक्स/बैनर जिला कन्ट्रोल रूम से प्राप्त कर समुचित स्थान पर चस्पा किया जाना। व्यक्तियों की सेंपलिंग प्राप्त करना। पॉजिटीव पाए गए व्यक्ति के परिवार के समस्त व्यक्तियों को सूचित किया जाए कि परिवार का कोई सदस्य अन्य लोगों के संपंर्क में आता हैं तो संबंधित पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम बरखेड़ा में राम मंदिर चौराहा से महादेव बरखेडा तक कंटेनमेंट एरिया घोषित 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा ने जनपद पंचायत बड़ौद के ग्राम पंचायत लोधाखेड़ी के ग्राम बरखेडा में राम मंदिर चौराहा से महादेव बरखेड़ा तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।    मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के धारा 71 (1) एवं (2) में निहित शक्तियों को उपयोग कर जारी आदेशानुसार आदेशानुसार उक्त एरिया को इपिसेंटर घोषित करते हुए, इसकी 200 मीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया तथा इससे लगे 0.5 किलोमीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना उचित होगा। प्रतिबंधात्मक आदेषों का क्रियान्वयन सुनिष्चित हो सकें, इसके लिए कंटेनमेंट एरिया के अन्दर भी आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। कंटेनमेंट एरिया एवं बफर झोन के बाहर के शेष नगरीय क्षैत्र में पैरामीटर कन्ट्रोल करने हेतु आवष्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों को बाहर जाना प्रतिबंधित किया गया है। कंट...

जिले में दो और पॉजीटिव:कोरोनो रिलीज को लेकर सुस्त है स्वास्थ अमला

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- जिले में शुक्रवार को दो और व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजटिव प्राप्त हुई है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23 हो गई है। जिनमें से 15 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, दो की मृत्यु तथा 6 उपचारत है। कोरोना रिपोर्ट को लेकर स्थानीय स्वास्थ अमला बेहद ही लचर है। आज जिन दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उनकी रिपोर्ट सुबह ही आ गई थी। मगर अधिकृत जानकारी शाम को दी गई।जिला मीडिया अधिकारी का कहना है कि इसी तरह की रिलीज जारी की जाती है।बेशक नाम बताने व छापने की मनाही है मगर यह बताया जा सकता है कि किस इलाके में पॉजिटिव पाए गए है। आगर,सुसनेर,बडौद या नलखेड़ा के गली मोहल्ले तो उल्लेखित होना चाहिए।शाम को जो बुलेटिन जारी किया जाता है उसमें महज संख्या बताई जाती है।

राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर पौधरोपण किया

Image
आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज- राष्ट्रीय मछुआ दिवस के अवसर पर आज 10 जुलाई को मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के कार्यालय परिसर में सहायक मत्स्य अधिकारी राजा राज तिलक धुर्वे एवं उप संचालक उद्यान अंतर सिंह कन्नौजी द्वारा पौधारोपण किया। उप संचालक उद्यान के तकनीकी निर्देशन पर पौधों से पौधों की दुरी भी सुनिश्चित की गई, जिससे भविष्य में पौधा अपना विस्तृत विकास कर सकें। इस दौरान उद्यानिकी एवं वानिकी पौधों का रोपण कर तत्काल सिंचाई की। साथ उप संचालक ने पर्यावरण संरक्षण हेतु मछुआरों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की समझाईश दी।    पौधा रोपण के दौरान अध्यक्ष मत्स्योद्योग सहकारी समिति आगर कमल बाथम, अध्यक्ष मत्स्योद्योग सहकारी समिति मदकोटा कालू सिंह, अध्यक्ष मत्स्योद्योग सहकारी समिति बिजनाखेड़ी मदन सिंह, मछुआ समूह आगर गोपाल बाथम एवं अन्य मछुआरे सदस्य उपस्थित रहें।

मन की पीड़ा का इजहार और निशाना साधने का सहारा बना ट्वीटर

मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों ट्वीटर राजनेताओं के मन की पीड़ा का इजहार करने और एक-दूसरे पर बिना नाम लिए निशाना साधने का मुफीद सहारा बनता जा रहा है। इसके माध्यम से आजकल भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए तीरंदाजी कर रहे हैं तो कुछ नेता सिद्धान्तों की याद दिलाते हुए भाजपा को इशारे ही इशारे में गलत राह पर बढ़ने के प्रति चेता रहे हैं। भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने चाणक्य के कथन का सहारा लेते हुए इशारों ही इशारों में भाजपा को ट्वीटर के माध्यम से सीख दी है।  अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि सत्ता व सिद्धान्त राजनीति रुपी रथ के दो चक्के हैं। इनके बिलकुल बराबर होने पर लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है। मात्र सिद्धान्त का पोषण रथ की गति कम करता है, परन्तु वहां सत्ता की चाह रथ को विपरीत मार्ग की ओर ढकेल देती है। सिसोदिया भाजपा के काफी पुराने नेता हैं और अनेक पदों पर रहे हैं, उन्होंने अपने ट्वीट में जो कुछ कहा है वह मध्यप्रदेश की मौजूदा राजनीति पर सटीक बैठता है। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए जो कुछ हुआ है उसकी ओर इशारा करते हु...