पुलिस कप्तान ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में करवाया भोजन
आगर-मालवा(शब्द संचार न्यूज )
पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने अपने स्वर्गीय पिता देवीदीन सगर के तृतीय पुण्य स्मरण पर वृद्धाश्रम के सभी वर्द्धजनो को भोजन करवाकर उनका आशिर्वाद लिया। स्वर्गीय श्री सगर का जन्म 1944 में भिंड जिले में हुआ था उन्होंने दस्यु प्रभावित क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में कुशलता पूर्व कार्य कर ग्रामीणों को शिक्षा से जोड़ा, वर्ष 2017 में उनका निधन हुआ था।जनकारी आश्रम प्रबंधक कनीराम यादव ने दी।