कलेक्टर ने सर्वे दल के बीएलो एवं सचिव की बैठक ली
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आज शुक्रवार को बगुलामुखी माताजी मंदिर प्रांगण नलखेड़ा में कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले के विकास खण्ड नलखेड़ा में विगत दो माह से डोर टू डोर सर्वे कर रहे सर्विलेंस टीम बीएलओ सुपरवाइजरों एवं सचिवों की बैठक लेकर कहा की कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने में सभी को मिलकर और आने वाले समय में ओर अधिक सतर्क रहकर कार्य करना होगा। संक्रमण का फैलाव ना हो इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम मनीष जैन, जनपद पंचायत सीईओ मेहरबान सिंह ठाकुर सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।