Posts

Showing posts from June, 2020

इस वर्ष ‘देवशयनी एकादशी' (बुधवार, 01 जुलाई 2020 )पर कैसे करें व्रत का पारण

Image
हमारे शास्त्रानुसार प्रत्येक मास के दो पक्षों में 2-2 एकादशियां यानि साल भर के 12 महीनों में 24 एकादशियां आती हैं परंतु जो मनुष्य इस पुण्यमयी देवशयनी एकादशी का व्रत करता है अथवा इसी दिन से शुरू होने वाले चातुर्मास के नियम अथवा किसी और पुण्यकर्म करने का संकल्प करके उसका पालन करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी देवशयनी के नाम से जानी जाती है। देवशयनी एकादशी प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा के तुरन्त बाद आती है।इस वर्ष आषाढ़ शुक्ल की एकादशी तिथि 1 जुलाई 2020 (बुधवार) को पड़ रही है। इसलिए देवशयनी एकादशी का व्रत 1 जुलाई को रखा जाएगा।    यह रहेगा देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त   एकादशी तिथि प्रारंभ: 30 जून, शाम 07:49 बजे से . एकादशी तिथि समाप्त: 1 जुलाई, शाम 5:30 बजे   ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की जिस कामना से कोई इस व्रत को करता है वह अवश्य पूरी होती है। इसी कारण इसे मनोकामना पूरी करने वाला व्रत भी कहा जाता है। पुराणों में ऎसा उल्लेख है, कि इस दिन से भगवान श्री विष्णु चार मास की अवधि तक पाताल लोक में निवास करते है. कार्तिक ...

कानड़,भ्याना,पालडा,चांदनगांव व फतेहपुर मेंढकी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका  

Image
आगर मालवा-कानड में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूपीए गठबंधन मे केन्द्रीय मंत्री के रूप मे चीनी कम्पनियो को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयात करो मे छूट दी थी। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा कानड मंडल द्वारा मंडल मे पांच स्थानो भ्याना,पालडा,चांदनगांव, फतेहपुर मेंढकी व कानड में पूराने बस स्टैंड चौराहे पर कमलनाथ का पुतला जलाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सखलेचा, पूर्व विधायक शाजापुर अरूण भीमावद, करण सिंह यादव, कैलाश परिहार, मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल, कन्हैयालाल परमार, बाबूलाल बीजापारी, कैलाश गोरेलाल, योगेश शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, गोपाल बीजापारी, यश बैरागी, मुकेश केलकर, बनेसिह चौहान, गोकुल चौहान, लक्ष्मण सिंह सरपंच,मनीष शर्मा भगवान सिंह गौड, रूघनाथ सिंह खिंची, आकाश बीजापारी, जीवन बीजापारी, महेश सूर्यवंशी, अंकुर शिंदे, राजेश आर्य, योगेश पालीवाल, जवान सिंह, देवीलाल मालवीय, दिलीप प्रजापति, कमल पाटीदार, रंजीत विश्वकर्मा, विनोद (करण) चन्दवंशी,राम राठौर, भवर मलडावदिया, गोपीलाल चौहान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा नगर मंडल ने किया पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Image
आगर मालवा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा बडौद रोड चौराहा, अस्पताल चौराहा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के साथ-साथ कमलनाथ मुर्दाबाद और कांग्रेस विरोधी नारे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए। विश्व में जिस प्रकार से चाइना की कार्यशैली रही है ,उस भारत विरोधी कार्य शैली के विरोध में कमलनाथ द्वारा यूपीए सरकार में चाइना के साथ राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर लिए गए चंदे आदि उजागर होने पर यह विरोध कार्यक्रम भाजपा नगर मंडल आगर द्वारा किया गया।उक्त विरोध कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी ,पूर्व विधायक गोपाल परमार, भाजपा के वरिष्ठ कैलाश जैन काका ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय जैन ने संबोधित किया।उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता पर्वतलाल गुहाटिया. सुधीर भाई जैन,अनिल मंडावरा, कमल बाथम,जगदीश गवली,सुनिल जैन,धर्मेंद्र गेहलोत,ओम मालवीय,भुरू टांक आदि सम्मिलित हुए।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

किसकी प्रतिष्ठा दांव पर: कमलनाथ, सिंधिया या शिवराज

Image
मध्यप्रदेश विधानसभा के 24 विधानसभा उपचुनावों में एक प्रकार से कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर है क्योंकि दोनों को ही इन चुनावों में एक-दूसरे पर बीस सिद्ध करना है और देखने वाली बात यही होगी कि दोनों में से अंतत: उन्नीस कौन साबित होता है। कमलनाथ को फिर से अपनी सरकार बनाना है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनता की अदालत में सरकार गिराने के औचित्य और खासकर ग्वालियर-चम्बल संभाग में अपना प्रभाव यथावत है यह साबित करना है। इन दोनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई में यदि कुछ दांव पर है तो वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार, क्योंकि नतीजों के बाद ही यह तय होगा कि सरकार बनी रहेगी या कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। पन्द्रह साल का सत्ता का वनवास समाप्त होना कांग्रेस का त्रिकोण पर आश्रित था जिनमें कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह थे। इनमें से एक कोण अब भाजपा के पाले में है, तो सवाल यही है कि उस तीसरे कोण की भरपाई कांग्रेस में कोई एक व्यक्ति कर पायेगा या फिर कुछ नेताओं का मिला-जुला प्रयास फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा। कुछ सर्वे रिपोर्ट से कमलनाथ गदग...

5 जुलाई 2020 को चन्द्र ग्रहण: शिव चालीसा का पाठ करना रहेगा उत्तम

Image
5 जुलाई 2020 (रविवार) को 8 बजकर 37 मिनट से शुरु होगा और 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। इस दिन धनु राशि एवम पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र मे यह ग्रहण होगा। गुरु पूर्णिमा पर्व,आषाढ पूर्णिमा एवम सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।   पंडित दयानन्द शास्त्री  ने बताया की 5 जुलाई 2020 का चंद्र ग्रहण मान्द्य हैं, अत: इनका कोई भी धार्मिक असर मान्य नहीं होगा। किसी भी राशि पर भी इस चंद्र ग्रहण का असर नहीं होगा। पण्डित दयानन्द शास्त्री जी के अनुसार इस दिन मंगल का राशि परिवर्तन, सूर्य का राशि परिवर्तन, गुरु धन राशि में वापस, लेकिन वक्री रहेंगे। शुक्र मार्गी होने से यानी प्राकृतिक आपदाएं आयेगी। विश्व में कहीं युद्ध होगा, वैश्विक सम्पन्न राष्ट्र शक्तियां लड़ने को हावी होगी। किसी ख्याति प्राप्त यशस्वी कीर्तिमान राजनीति नेता की हत्या सम्भावित, भारत में कुछ जगह पर आपसी झगड़े, लड़ाईया होगी। जल प्रलय का खतरा हम सभी पर मंडरा रहा है। लेकिन डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है।    ज्योतिष में उपछाया ग्रहण को वास्तविक ग्रहण नहीं माना जाता है. इसमें चंद्रमा पृथ्वी की वास्तविक छाया के बजाय उसकी बाहरी छाया से ही होकर ...

भाजपा ग्रामीण मंडल ने पुतला दहन कर चाइना के सामानों की जलाई होली

Image
आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज) भाजपा ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष प्रेम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को पिपलोन चौपाटी तनोडिया पर चायना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमलें के विरोध में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीनी समानों की होली जलाकर विरोध प्रर्दशन किया।चीनी सैनिकों की कायराना हरकतों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं द्वारा चीनी समानों का बहिष्कार का संकल्प लिया गया। शहीद हुए राष्ट्र के सपूतों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय,मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,उस्मानगनी मुलतानी,मधु गेहलोत,गोपाल टेलर,बहादुरसिंह राठौर,महेश शर्मा,डां.बहादुरसिंह, मांगुसिंह सिसोदिया,बनेसिंह राठौर,राहुल जैन,पंकज मित्तल, राहुल आंजना,महिपालसिंह राठौर,विजेन्द्रसिंह राठौर,ओमप्रकाश यादव,लोकेन्द्रसिंह,मोहनसिंह राठौर,गिरीश परमार,कालुसिंह यादव,बलरामसिंह,दीपक मंडवाल,दिलीपसिंह झाला,रमेश वर्मा,लाखन केलकरआदि उपस्थित थे।

भाजपा नगर मंडल ने चाइना सामान की होली जलाई

Image
  आगर-मालवा(शब्द संचार न्यूज) भाजपा नगर मंडल अध्य्क्ष अजय जैन के नेतृत्व में चीनी सामग्री जलाकर चीनी सैनिकों की कायराना हरकतों के खिलाफ नारेबाजी की गई। कार्यकर्ताओ द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली।इस दौरान मंडल अध्यक्ष अजय जैन, पार्षद सुनील टाक, सुनील जैन, ब्रजराज गवली, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव जैन, योगेश योगी, आयुष तिवारी, अमित अजमेरा, ईश्वर मालवीय, अशोक टेलर, जगदीश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

पुलिस कप्तान ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में करवाया भोजन

Image
आगर-मालवा(शब्द संचार न्यूज ) पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने अपने स्वर्गीय पिता देवीदीन सगर के तृतीय पुण्य स्मरण पर वृद्धाश्रम के सभी वर्द्धजनो को भोजन करवाकर उनका आशिर्वाद लिया। स्वर्गीय श्री सगर का जन्म 1944 में भिंड जिले में हुआ था उन्होंने दस्यु प्रभावित क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में कुशलता पूर्व कार्य कर ग्रामीणों को शिक्षा से जोड़ा, वर्ष 2017 में उनका निधन हुआ था।जनकारी आश्रम प्रबंधक कनीराम यादव ने दी।

जानिए सूर्य ग्रहण पर करने योग्य उपाय व मंत्र, जिनको करने से होगा आपका कल्याण

Image
कल 21 जून 2020 (रविवार) को होने वाले सूर्य ग्रहण में ग्रहण काल का स्पर्श प्रातः 9:15 से आरंभ हो जाएगा जिसका भाग्य स्पर्श 10:17 से आरंभ होगा ग्रहण का मध्य 12:09 तक तथा ग्रहण का उन्मूलन दोपहर 2:02 तक रहेगा पूर्णता ग्रहण की समाप्ति दोपहर 3:03 पर होगी।इस दुर्लभ अवसर पर ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री द्वारा प्रस्तुत है जनकल्याणार्थ साधनाएं ।   यह करें आपकी राशिनुसार मंत्र विभिन्न राशियों में हम देखें तो मेष राशि के लिए ग्रहण अनुकूल है लेकिन फिर भी मेष राशि के जातक ग्रहण काल के समय ॐ अचिंत्याय नमः मंत्र का जाप करें। 👉🏻👉🏻👉🏻 वृषभ राशि के लिए है ग्रहण कुछ कष्ट और परेशानी देने वाला है अतः ओम अरुणाय नमः इस मंत्र का जाप करने से कष्ट से राहत मिलेगी। 👉🏻👉🏻👉🏻  मिथुन राशि के लिए यह ग्रहण छोटी बड़ी समस्याएं देने वाला तथा मानसिक रूप से विशेष अशांति देगा अतः ओम आदि भूताय नमः इस मंत्र का जाप करें । 👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻 कर्क राशि के लिए आर्थिक हानि व मित्रों के साथ कलह से बचने के लिए ॐ वसुप्रदाय नमः मंत्र का जाप करें। 👉🏻👉🏻👉🏻 सिंह राशि के लिए यह ग्रहण यद्यपि लाभदायक है फिर भ...

विश्व पर्यावरण दिवस: कोरोना योद्धाओं का सम्मान, पौधारोपण एवं काडा वितरण का हुआ आयोजन: बाटें मास्क लगाए ट्री गार्ड

Image
आगर मालवा-शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आध्यात्म विभाग की जिला इकाई अंकित जागृति आनंद क्लब ने जिला स्तर पर आयोजन किया जिले की ब्लाक कार्यकारिणीयों सहित ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीण आनंदको ने गतिविधियां संचालित की । आगर नगर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट एवं चिंतामणि व्यास के आतिथ्य में निरंतर सफाई व्यवस्था में जुटे रहने वाले 50 सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त आनंदक रीना सेन, चोथमल जैन, दीपक शर्मा, सुनील जैन, राजेंद्र शर्मा, उपस्थित रहे।तनोडिया ब्लॉक प्रभारी दिनेश तिवारी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा,त्रिकुटी चूर्ण एवं संघ वनी वर्टिका का वितरण तनोडिया ब्लाक मे किया गया। पर्यावरण तथा औषधियों के महत्व को बताकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी इस अवसर किया गया। श्रीमती रामू बाई मंडवाल,शिक्षक अशोक शर्मा, वर्षा पालीवाल, माया भाटी, घनश्याम बेरागी शुभम कारपेंटर पिंटू चौधरी उपस्थित थे। बड़ौद ब्लाक में शहरी क्षैत्र मे आनंदक कैलाश भावसार, मनिष परमार,ईश्वर शर्मा, एवं ...

कलेक्टर ने सर्वे दल के बीएलो एवं सचिव की बैठक ली

Image
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आज शुक्रवार को बगुलामुखी माताजी मंदिर प्रांगण नलखेड़ा में कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले के विकास खण्ड नलखेड़ा में विगत दो माह से डोर टू डोर सर्वे कर रहे सर्विलेंस टीम बीएलओ सुपरवाइजरों एवं सचिवों की बैठक लेकर कहा की कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने में सभी को मिलकर और आने वाले समय में ओर अधिक सतर्क रहकर कार्य करना होगा। संक्रमण का फैलाव ना हो इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम मनीष जैन, जनपद पंचायत सीईओ मेहरबान सिंह ठाकुर सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

उज्जैन संभाग के संचालक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

Image
आगर-मालवा- कोरोना वायरस के संभावित मरीजों की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय आगर में की गई व्यवस्थाओं का गुरूवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन डाॅ लक्ष्मी बघेल एवं संयुक्त संचालक डाॅ. अनुसुईया गवली (सिन्हा) ने निरीक्षण किया।  इस अवसर पर संभागीय सांख्यिकी अधिकारी विजय गोठवाल, सीएमएचओ डाॅ. विजय कुमार, सिविल सर्जन डाॅ. एसके पालीवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरविन्द विश्नार, डाॅ डीएस परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, डाॅ. संदीप नाहटा, एपिडीमोलाॅजिस्ट डाॅ. महेन्द्र यादव, डीपीएम राकेश चैहान आदि मौजूद रहै।       क्षेत्रीय संचालक डाॅ. बघेल ने जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में स्थापित कोरोना उपचार केन्द्र (डीसीएचसी) का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी गई। सेंटर में आईसीएमआर गाईडलाईन की अनुसार पलंग व्यवस्था, प्रत्येक बेड के पास आवश्यक सामग्री, वार्ड में टाॅयलेट की स्थिति, प्रत्येक बैड के पास सैनेटाईजर एवं पेयजल की व्यवस्था, खाने की सामग्री, वार्ड में मरीजों के उपयोगार्थ अलग से...