वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियाति बरती जाए - सांसद श्री नागर :जिले में राहत कार्य निरंतर जारी रखेें - सांसद श्री सोलंकी

 आगर-मालवा-देवास-शाजापुर सांसद  महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं राजगढ़ सांसद  रोड़मल नागर ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद द्वय को पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। 



 बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक  राकेश सगर, विधायक शसुसनेर राणा विक्रमसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एसडीएम  महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम सुसनेर मनीष कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडे, सीएमएचओ डाॅ. विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सकेलचा,  दिनेश कुम्भकार, दिनेश परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहें। 
  बैठक में राजगढ़ सांसद श्री नागर ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियाति जिले में बरती जाएं। लाॅकडाउन का सभी से पालन करवाएं। मुसीबत के इस दौर में सभी आपसी समन्वय बनाकर रखें एवं सावधानीपूर्वक कार्य करें। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हैं, जिसका आमनागरिकों को घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनने के लिए जागरूकता लाई जाए। सांसद श्री नागर ने कहा कि जिले में अन्य जिलों एवं राज्यों से आए मजदूरों के लिए अच्छी व्यवस्था रहें। अन्य राज्योें से जिले में आए अन्य जिलों मजदूरों की भी तत्काल व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक ससम्मान पहुँचाया जाए। उन्हें अधिक समय तक जिले में न रोका जाए। उन्होंने समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के भंडारण एवं परिवहन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए तथा सभी उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदान की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। 
  बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि जिले में वायरस को लेकर वर्तमान में अच्छी व्यवस्था हैं। आगे भी यह व्यवस्था सुचारू रहें। नागरिकों से लाॅकडाउन पालन करवाएं तथा उन्हें रोजमर्रा की जरूरी चीजे भी इस दौरान मिलती रहें। किसी को राशन, दवाईया आदि की परेशानी न झेलना पड़ें। राहत कार्य निरंतर जारी रखें, जरूरतमंदों को भोजन मिलता रहें, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि शासन द्वारा वायरस को लेकर सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं, जिसका सभी पालन करवाया जाए। मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती बरती जाएं, उन पर चालानी कार्यवाही करें। वाहनों पर तीन व्यक्ति बैठाने वाले पर कार्यवाही की जाए।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया