समर्थन मूल्य पर जिले में 88 हजार 373 मै.ट. गेहूं की खरीदी
आगर-मालवा-राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 39 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य जारी है। जिले में अब तक 17317 पंजीकृत किसानों से 88 हजार 373 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जित गेहूं में 83.48 प्रतिशत उपज का परिवहन किया जा चुका है, शेष का परिवहन कार्य जारी है।