सद्दाम मुल्तानी की तीसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव
आगर-मालवा- लोधापुर बड़ौद निवासी सद्दाम मुल्तानी की बुधवार को प्राप्त तिसरी सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर सद्दाम को जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। जहां पूरी तरह स्वस्थ्य होने तथा दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर प्रोटोकाल अनुसार गत दिवस अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया था। जिसका जांच हेतु भेजा गया तिसरा सैम्पल की जांच रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त हुई है।