नेत्रहीन, दिव्यांग व गरीबो तक पहुचाई आवश्यक सामग्री
आगर मालवा- समाजसेवी सुरेश बैरागी द्वारा गरीबो की मदत करने सिलसिला बदस्तूर जारी है।उन्होंने बताया कि आज बुधवार को अफजल पिता स्व. मजहर खॉ निवासी लक्ष्मण पुरा को हनुमान मंदिर के सामने आगर व लखन पिता कालुराम मालवीय निवासी छावनी मार्केट मोहल्ला
ये दोनो बालक बेहद गरीब परिवार से होकर नैत्रहीन है।
गंगा नामक बालिका भी पूरी तरह नैत्रहीन है।यह गरीब परिवार की बालिका ग्राम पांचारुंडी निवासी है।हनुमानदास बैरागी निवासी केवड़ा स्वामी मार्ग आगर बेहद गरीब होकर तीन सदस्यीय गरीब परिवार है।रामकन्या निवासी ग्राम पचोरा चक दिव्यांग बालिका है को आवश्यक सामग्री दी गई।आनंद टाकीज के पास 5 अन्य परिवारों तक मदत पहुचाई गई।
आगर मालवा- समाजसेवी सुरेश बैरागी द्वारा गरीबो की मदत करने सिलसिला बदस्तूर जारी है।उन्होंने बताया कि आज बुधवार को अफजल पिता स्व. मजहर खॉ निवासी लक्ष्मण पुरा को हनुमान मंदिर के सामने आगर व लखन पिता कालुराम मालवीय निवासी छावनी मार्केट मोहल्ला
ये दोनो बालक बेहद गरीब परिवार से होकर नैत्रहीन है।
गंगा नामक बालिका भी पूरी तरह नैत्रहीन है।यह गरीब परिवार की बालिका ग्राम पांचारुंडी निवासी है।हनुमानदास बैरागी निवासी केवड़ा स्वामी मार्ग आगर बेहद गरीब होकर तीन सदस्यीय गरीब परिवार है।रामकन्या निवासी ग्राम पचोरा चक दिव्यांग बालिका है को आवश्यक सामग्री दी गई।आनंद टाकीज के पास 5 अन्य परिवारों तक मदत पहुचाई गई।