लोधापुरा का युवक पाॅजीटिव: जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

आगर-मालवा-जिले के बड़ौद विकास खण्ड के लोधापुर बड़ौद में एक 26 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट बुधवार को पाॅजीटिव प्राप्त हुई है। कलेक्टर  संजय कुमार ने लोधापुर बड़ौद को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर, एरिया के अन्तर्गत आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है तथा एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। 
  स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार लोधापुरा बड़ौद के सद्दाम पिता यूनुस खां मुल्तानी की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय आगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। उक्त व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में भर्ती पाॅजीटिव महिला जाहिदा बी के सम्पर्क आने पर उसके सहित सम्पर्क में आए 12 लोगों के सैम्पल जांच हेतु 01 मई को भेजे गए थे। जिनमें बुधवार एक पाॅजीटिव तथा 11 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। एएसपी कमल मौर्य एवं एसडीएम  महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा उक्त पाॅजिटिव व्यक्ति की कान्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने पर 35 व्यक्तियों का सम्पर्क में आना पाया गया है। इस दौरान एसडीओपी  ज्योति उमठ, जिला मीडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया