केश शिल्पियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन
आगर मालवा-मंगलवार को केश शिल्प व्यवसाय (दाडी-कटींग) से जुडे व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन जिलाधीश को सोपा है। ज्ञापन में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण केश शिल्प व्यवसाय को हो रहे आर्थिक नुकसान से अवगत कराया गया।जीवन यापन मे आर्थिक तंगाई से जूझ रहे परिवारो को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। सेन समाज यूवा ईकाई जिला अध्यक्ष-मनोज परमार, केशशिल्पी बोर्ड सदस्य एवं आगर सेन समाजनगर अध्यक्ष-पवन देवडा, मनोज गेहलोत, अजय सोलंकी,प्रितम वर्मा,मनिष सोलंकी, विशाल सोलंकी आदी उपस्थित थे।