जिले के लिए राहत की खबर: मृृृतक देवीलाल की रिपोर्ट निगेटिव
आगर-मालवा- रविवार सुबह जिले के लिए राहत की खबर आई है। जिला चिकित्सालय में मृृतक देवीलाल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार ने बताया कि शनिवार को जिला चिकित्सालय आगर में भर्ती हुए देवीलाल पिता पुराजी निवासी खनोटा उम्र 50 वर्ष को सर्दी, खांसी एवं बुखार के सामान्य लक्षण होने पर सैम्पल लेकर लेबोरटरी भोपाल जांच हेतु भेजा गया है। भर्ती के दौरान व्यक्ति की मृृत्यु हो जाने पर कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को लेकर शव जिला चिकित्सालय में रखा गया। जिसकी रविवार को लेबोरेटरी से प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार के निर्देशानुसार मृृतक का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम खनोटा निवासी देवीलाल शनिवार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय आया। जिसके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार व्यक्ति हार्ट एवं किढ़नी की बीमारी से ग्रसित था। जिसका 15 मई को प्रायवेट चिकित्सक धीरेन्द्र पांडे सुसनेर सें उपचार करवाया गया। जहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर अगले दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ था। प्रारंभिक जांच में निमोनिया पाए जाने पर चिकित्सकों के निर्णयानुसार सैम्पल लेकर लेबोरेटरी जांच हेतु भेजा गया। उसी दिन व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में दोपहर 12 बजे मृृत्यु हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बीएमओ सुसनेर के द्वारा मेडिकल मोबाईल टीम को भेजकर मृृतक के परिवार के 8 सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई गई, जिनमें सभी का तापमान सामान्य पाया गया तथा किसी सदस्य में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण नहीं पाए गए। टीम द्वारा सभी सदस्यों को होम कोरेन्टाईन में रहने एवं सोषल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी गई थी।